उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक और परिषदीय स्कूलों की युनिफोर्म को खाकी रंग का देख कर आपत्ति जताई थी. साथ ही सीएम ने इस ड्रेस की तुलना होमगार्ड युनिफोर्म से भी कर दी थी. जिसके बाद प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक और परिषदीय स्कूलों के बच्चे नई युनिफोर्म देने का एलान किया गया था. जिसका वितरण अब शुरू हो चूका है. इसमें भदोही के परिषदीय स्कूलों में यूनिफार्म वितरण के दौरान धांधली का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें :सहारनपुर: कुकर्म के बाद हुई नाबालिग की हत्या, झाड़ियों में मिला शव!
डीएम की रोक के बावजूद स्कूलों ने किया भुगतान
- योगी सरकार दवार इस साल से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और परिषदीय स्कूलों में बच्चों को नई यूनिफार्म वितरण की जा रही है.
- लेकिन इस दौरान भदोही के परिषदीय स्कूलों में यूनिफार्म वितरण में धांधली का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें :सांसद से लगाई गुहार, पूरा परिवार बिकाऊ मगर…
- बात दें की इस बात का खुलासा सूचना के अधिकार ‘आरटीआई’ के माध्यम से किया गया है.
- 2015-16 सत्र में तत्कालीन डीएम ने इस मामले में 25 % धनराशि के भुगतान पर रोक लगाई थी.
- लेकिन डीएम की रोक के बाद भी कई स्कूलों ने यूनिफार्म का भुगतान किया है.
- जिसके बाद 545 शिक्षकों से डीएम ने रिकवरी के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें :मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने को लेकर कांग्रेसी कर रहे धरना प्रदर्शन!