आचार संहिता लगने के बावजूद भी फल-फूल रही सट्टे माफियाओं की दुकाने
फर्रुखाबाद: चुनाव आचार सहिता लगने के बाद पुलिस अमूमन अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ आक्रामक तेबर में नजर आती है। लेकिन फर्रुखाबाद जनपद के कोतवाली सदर इलाके में पुलिस पर बेख़ौफ़ सट्टा माफिया उल्टा हावी हो गए है। और जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में खुले आम शाम होते ही तक़रीबन एक दर्जन से अधिक सट्टे माफियाओं की दुकाने सज जाती है।
- और पुलिस अधिकारी केवल कागजो पर कड़ी कार्यवाही की लकीर पिटते नजर आ रहे है।
बिना किसी डर या भय के खुलेआम होता है बखूबी से काम
सच्चाई के हालत तब पता चला जब मीडिया के कैमरे में सट्टे के सजे अड्डे की लाइव तस्वीरे कैमरे में कैद हुई है। जिसमे साफ़ नजर आ रहा है। किस कदर बिना किसी डर या भय के खुलेआम अपना काम बखूबी चला रहे है। और सट्टा माफियाओं को पुलिस प्रशसन का कोई भय नहीं है। लेकिन सवाल यह उठ रहा है की जिले की पुलिस व्यवस्था अगर माफियाओं पर जब कार्यवाही नहीं कर पाएगी।
- तो आगे लोक सभा चुनाव में पुलिस की क्या हालात सामने आयेगे। यह तो भगवान के भरोसे ही है।
- वही मीडिया के कैमरे में कैद तस्वीरों के बाद अब जिले के पुलिस के अधिकारी माफियाओं के खिलाफ क्या कार्यवाही करेगे यह तो देखने की बात है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें