पिछले दिनों कोर्ट ने सहारा चीफ सुब्रत रॉय से 7 अप्रैल तक 5092 करोड़ रुपये जमा करवाने को कहा।
- यही नहीं कोर्ट ने उनकी परोल भी 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी।
- कोर्ट ने ऐसा इसलिए किया ताकि निवेशकों का पैसा उनको वापस किया जा सके।
- अब निवेशकों का पैसा वापस करने के लिए 13 प्रॉपर्टियों में शामिल लखनऊ का सहारा अस्पताल भी बिक सकता है।
- कोर्ट ने सहारा ग्रुप को 13 प्रापर्टी बेचने को इजाजत दे दी है। सहारा ग्रुप की आये दिन मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।
इन संपत्तियों के जारी हुई निविदा
- 1. सोहना रोड- 304.6 एकड़, गांव-बडबा, गजरपुर, बसई, रीवासान, रिठोडा, चांदनी, छपरा, सदाई, चंदाकी एवं हिरमथला, जिला मेवात, हरियाणा।
- 2. नजफ़गढ़ दिल्ली- 51.85 एकड़, गांव-सारंगपुर, दिल्ली।
- 3. इंदौर- 2,30,102.19 वर्ग मीटर की अनुमोदित एफएसआई, गांव-बिछौली मरदाना, मप्र।
- 4. लखनऊ- 4,95,831.79 वर्गमीटर की अनुमोदित एफएसआई, गांव-अल्लू नगर, डिगुरिया एवं घैला, हरदोई-सीतापुर रोड के बाई पास पर स्थित उप्र।
- 5. कोयम्बटूर- 36.58 एकड़, गांव-सुरवनपट्टी, जिला-कोयम्बतूर तमिलनाडु।
- 6. सहारा स्टेट भोपाल- 27.12 एकड़ गांव—छान, भोजपुर रोड, तहसील-हुजूर मप्र।
- 7. गुना- 58.64 एकड़, एनएन-7 पर, गांव-बिलोनिया एवं बीला वयार्डी, तहसील एवं जिला-गुना मप्र।
- 8. कटनी- 99.39 एकड़, चाका, तहसील एवं जिला कटनी मप्र।
- 9. सहारा हॉस्पिटल, भूमि एवं बिल्डिंग- 26.93 एकड़, भूमि तथा 8,89,892 वर्ग फुट निर्मित क्षेत्र, विराजखंड, गोमती नगर, लखनऊ उ.प्र.।
- 10. सहारा इंडिया सदन- 0.4135 एकड़ भूमि तथा 35,094 वर्ग फुट निर्मित क्षेत्र, 2ए, शेक्सपीयर सरनी कोलकाता-71, पश्चिम बंगाल।
- 11. हरिद्वार- 87.04 एकड़, गांव- बहादराबाद एवं रानीपुर, परगना-वालापुर उत्तराखंड।
- 12. पुणे- 115 एकड़, गांव धनोरी, तालुका-हवेली, लोहेगांव रोड पर महाराष्ट्र।
- 13. अलीगढ़- 100.03 एकड़, एनएच-91 पर (अलीगढ़-दिल्ली रोड) उ.प्र.।
- 14. बरेली- 111.22 एफड़. एनएच-74 पर, बरेली-पीलीभीत रोड, गांव-मुडिया अहमद नगर बरेली, उ.प्र।
- 15. चंडीगढ़- 206.75 एकड़, एनएच-64 पर, चंडीगढ़-पटियाला रोड, गांव-रामपुर कलां, तहसील-राजपुरा, जिला-पटियाला, गांव-कुरडी, जिला-पटियाला।
- 16. देवास- 107.24 एकड़, भोपाल रोड पर, एनएच-86, गांव- जैतपुरा म.प्र.।
- 17. फरीदाबाद- 114.61 एकड़, जिला-पलवल, एनएच-2 पर स्थित 4 लेन एनएच, दिल्ली से मथुरा हरियाणा।
- 18. फिरोजाबाद- 33.59 एकड़, एनएच-2 पर, आगरा/दिल्ली-कानपुर रोड, गांव-उसयानी एवं सलेमपुर नगला खार, तहसील ढूंडला।
- 19. गुवाहाटी- 89.65 एकड़, एनएच 37 डिबूगढ़ रोड, जिला-कामरूप असम।
- 20. ग्वालियर- 161.18 एकड़, ग्वालियर-तिघरा-सादा (एसएडीए) रोड पर, ग्वालियर, गांव-ओडपुरा, बिठौली एवं महाराजपुरा मप्र।
- 21. झांसी- 158.06 एकड़, ग्वालियर-कानपुर बाई पास रोड पर गांव-झांसी खास एवं बुरहा उ.प्र।
- 22. कानपुर- 126.45 एकड़, नरमऊ कछार, नरमऊ बांगर, बैरी अकबरपुर कछार एवं सिंहपुर कछार, तहसील एवं जिला कानपुर नगर उ.प्र.।
- 23. कोलकाता- 111.73 एकड़, गांव- भगवानपुर एवं दक्षिण खैरपुर, परगना कालीकाता, जिला-साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल।
- 24. कुरुक्षेत्र- 203.05 एकड़ एनएच-1 गांव बाजीदपुर एवं बोहाली तहसील-थानेसर हरियाणा।
- 25. नोएडा/ग्रेटर नोएडा- 66.26 एकड़, गांव-छपरौला, जिला-गौतम बुद्ध नगर उ. प्र.।
- 26. पटना- 65.71 एकड़, गांव-सोहगी, पटना बिहार।
- 27. पोरबंदर- 98.63 एकड़, एनएच-27 पर (राजकोट-पोरबंदर हाइवे) गांव-बनाना, दिग्विजय गढ़ गुजरात।
- 28. रायपुर- 127.67 एकड़, गांव-धरमपुरा छत्तीसगढ़।
- 29. सतना- 98.76 एकड़, सतना-पन्ना एनएच पर, गांव-इतोरा एवं सरिस्ताल, तहसील-रघुराज नगर म.प्र.।
- 30. सोलापुर- 125.45 एकड़, गांव-बाले महाराष्ट्र।
यह हैं नियम और शर्तें
- निविदा प्रक्रिया में अभिरुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रण सूचना, इसके उपरांत योग्यता प्राप्त इच्छुक पार्टियों द्वारा स्थल दौरा/संपत्ति निरीक्षण, प्रस्ताव के अनुरोध (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल-आरएफपी) जारी करना, बातचीत द्वारा निविदाओं का मूल्यांकन आदि शामिल है।
- निविदा जमा कराने के अन्तर्गत प्रति देय (रिफंडेबल) धरोहर राशि (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट-ईएमडी) रिजर्व मूल्य की एक प्रतिशत के समतुल्य अथवा एक करोड़ रुपये (एक करोड़ भारतीय रुपये), जो भी अधिक हो, जमा कराना होगा।
- संबंधित संपत्तियों का रिजर्व मूल्य का ब्यौरा आरएफ़पी दस्तावेज में दिया जाएगा जिन्हें स्थल निरीक्षण/ संपत्ति निरीक्षण के उपरांत हृच्छुक पार्टियों को जारी किया जाएगा।
- पार्टियों को अपने अभिरुचि की अभिव्यक्ति संपत्ति/संपत्तियों के बारे में अपनी रुचि का उल्लेख करते हुए प्रस्तुत करनी होगी। इसके साथ अधिसूचित बैंक द्वारा जारी 10 करोड़ रुपये का सोल्वेंसी सर्टिफिकेट अथवा स्टैच्युटरी ऑडिटर/चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा जारी नेट वर्थ सर्टिफिकेट संलग्न करना होगा।
- भाग लेने के लिए न्यूनतम 10 करोड़ रुपये का नेट वर्थ पूर्वापेक्षित है।
- अपेक्षित सोल्वेंसी सर्टिफिकेट/नेट वर्थ सर्टिफिकेट के बिना प्राप्त अभिरुचि की अभिव्यक्तियों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें