उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है, जो कि 15 जुलाई को होगा। उससे पहले शहर से बाहर की तरफ एक कार में 2000 पीस डेटोनेटर बरामद हुए हैं।
एसएसपी ने जांच एसटीएफ को सौंपी:
- कानपुर में 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले शहर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक लावारिस सेंट्रो कार की डिक्की में 2000 पीस डेटोनेटर मिले हैं।
- इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
- एसएसपी सिटी ने इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है।
- गुरुवार की रात एक राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक लावारिस सेंट्रो कार खड़ी थी।
- डिक्की खोलने पर कार से तीन बोरों में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ।
- चकेरी थाना एसओ ने तत्काल इसकी सूचना एसएसपी शलभ माथुर समेत सभी आला आधिकारियों को दी।
- गौरतलब है कि, कार पर बिहार का नंबर लिखा हुआ है।
- पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
- मामले की जांच एसटीएस को सौंपी गयी है।
- गाड़ी का नंबर बीआर-01-पीए-7016 है।
- ठीक यही नंबर बिहार की एक स्कार्पियो गाड़ी का है, जिसके मालिक का नाम अनवारुल हक़ है। उनसे भी एसटीएफ की टीम पूछताछ करेगी।
- हालाँकि, विस्फोटक का इस्तेमाल कहाँ किया जाना था इसका पता नहीं लग पाया है. लेकिन विस्फोटक पर राजस्थान के धौलपुर का पता लिखा हुआ है।