उत्तर प्रदेश में रोजाना कई बच्चों को डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाजा अपनी जान देकर भुगतान पड़ रहा है। इसका एक ताजा उदाहरण गुरुवार को भी देखने को मिला जब देवकी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक और मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बच्चे की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
ये भी पढ़ें :अब यहाँ पांच दिन चलेगी आफ्टरनून ओपीडी
डेथ सर्टिफिकेट देने से किया इंकार
- सीतापुर रोड स्थित देवकी हॉस्पिटल में गुरुवार को डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक बच्चे की जान चली गयी।
- डॉक्टरों की इस लापरवाही के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
- परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे का ठीक से इलाज नहीं किया।
- जिसके चलते उनके मासूूम बच्चे की जान चली गयी।
- उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने डेथ सर्टिफिकेट देने में आनाकानी की।
ये भी पढ़ें :नोएडा एक्सटेंशन में अरबों का घोटाला आया सामने!
- कई बार निवेदन के बाद भी जब डॉक्टरों ने बच्चे का डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं किया तो उन्होंने हंगामा किया।
- आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब डॉक्टरों की लापरवाही के कारण किसी मासूम की जान गयी है।
- आये दिन कभी सरकारी तो कभी निजी अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही से मासूमों की जान चली जाती है।
- बावजूद इसके न तो सरकार की ओर से और न ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन डॉक्टरों के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही होती है।
ये भी पढ़ें :कहां गई एंटी रोमियो की फौज
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें