उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की अध्यक्षता में आज विधानसभा के तिलक हॉल में यूपी की सड़कों के विकास को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. सांसदों और पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ की गई इस समीक्षा बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने कहा कि ‘आने वाले समय में केन्द्रीय सड़क निधि के माध्यम से सड़कों का निर्माण होना है. इस सम्बन्ध में बहुत से संसदीय क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ काम कर रहे थे, बाधित है.’
#लखनऊ : उप मुख्यमंत्री @kpmaurya1 ने सांसदों और पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक! pic.twitter.com/fr4ObRW48B
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 2, 2017
राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित हुए उत्तर प्रदेश के 73 राज्यमार्ग-
- उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने आज सांसदों और पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
- इस बैठक में उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तरफ से पहले से ही कुछ प्रस्ताव किये गए थे.
- वह काम भी अब फ़ाइनल होने वाला है.
- उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश के 73 राज्यमार्ग राष्ट्रीय राज्यमार्ग में परिवर्ती हुए हैं इस सम्बन्ध में भी चर्चा की गई.
#लखनऊ : उप मुख्यमंत्री @kpmaurya1 ने सांसदों और पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक! pic.twitter.com/01qa8wN6jB
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 2, 2017
- साथ कुछ नए राज्यमार्गों को राष्ट्रीय राज्यमार्ग में परिवर्ती किया जाये इस पर भी चर्चा की गई.
- उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस दृष्टि से एशियन डेवलपमेंट बैंक और प्रदेश की सरकार के बीच समझौता हुआ है.
- ये समझौता लोक निर्माण विभाग के कुछ सेतुओं के निर्माण को लेकर के हुए है.
- इस दृष्टी से तमाम महवपूर्ण बिन्दुओं को लेकर के चर्चा की गई है.
- उन्होंने कहा की यूपी की सड़कों की जो खराब दशा पिछले 14 सालों में की गई थी उसको वास्तविक दशा में वापस लेन के लिए भी चर्चा की गई.
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बताया की बहुत बड़ी मात्रा में सड़कें हैं जो गाँव से मुख्यमार्गों और कस्बों को जोड़ने वाली हैं.
- उनके लिए भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्लान किया जा रहा है.
- उन्होंने बताया कि इस बैठक में बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव आये हैं.
- जिसके बाद ये बैठक बहुत ही सार्थक सिद्ध हुई है.