Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नगर में विकास कार्यों को दी जाएगी गति -नगर आयुक्त

development-works-in-the-city-to-get-speed-municipal-commissioner

development-works-in-the-city-to-get-speed-municipal-commissioner

नगर में विकास कार्यों को दी जाएगी गति -नगर आयुक्त

मथुरा-

वृंदावन में विभिन्न समस्याओं से परेशान लोगों को राहत प्रदान करने के लिए मथुरा-वृंदावन नगर निगम एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इसी शृंखला में बुधवार को वृंदावन जोन कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर आयुक्त अनुनय झा एवं निगम के उपसभापति राधाकृष्ण पाठक के अलावा नगर क्षेत्र के पार्षदों एवं नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारियों ने सहभागिता की। बैठक में जहां नगर आयुक्त ने आगामी 6 माह में होने वाले विकास कार्यों को लेकर नगर के पार्षदों से प्रपोजल लिए। साथ ही अधिकारियों को अधूरे पड़े विकास कार्यों को गति देने एवं समय से पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में कई पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र में अव्यवस्थित सड़कें, पेयजल, प्रकाश आदि की समस्याओं को रखते हुए नगर आयुक्त से निदान कराने की मांग की गई। नगर आयुक्त ने बताया कि आचार संहिता के चलते पिछले साढ़े 3 माह से विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे। अब सभी विकास कार्यों को गति दी जाएगी। नगर में खराब पड़े हैंडपंप और प्याऊ को जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा। मानसून से पूर्व नालों की सफाई को लेकर नगर आयुक्त ने कहा कि 110 नालों में से अभी तक 17 नाली साफ करा दिए गए हैं। बाकी सभी नाले 15 जून तक साफ कर दिए जाएंगे। वहीं उन्होंने नगर में कूड़ा जलाने की घटनाओं को लेकर कहा कि इस तरह की शिकायत लोग नगर निगम की हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से कूड़ा न जलाने का आह्वान किया है।

Report- Jay

Related posts

जम्मू-कश्मीरः आतंकी हमले में शहीद हुए यूपी के पांच लाल!

Rupesh Rawat
8 years ago

बीजेपी के एक और नाराज दलित सांसद ने कहा: दलितों के लिए कुछ नहीं किया

Shivani Awasthi
7 years ago

शराब के लिए रुपये नहीं दिए तो छत से फेंका, अस्पताल में भर्ती

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version