ब्रज की महारानी के जन्मोत्सव को उमडा भक्तों का सैलाब
मथुरा-
हमारे भारत वर्ष में अनेकों त्योहार मनाए जाते हैं मगर बात करें हम ब्रज की तो यहां कुछ त्योहार ऐसे हैं जिनका वर्णन करना असंभव होगा जिनमें कृष्ण महोत्सव, बलदेव छठ, राधा अष्टमी के त्योहार ब्रज में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं| इसी के चलते आज मथुरा के बरसाना में जोकि ब्रज की महारानी राधा रानी का जन्म स्थल है में राधारानी के जन्मोत्सव की धूम मची हुई है| यहां भादो मास की अष्टमी में राधा रानी का जन्म साढ़े पांच हजार वर्ष पूर्व हुआ था तब से यह प्रथा इसी प्रकार चली आ रही है| यहां देश से ही नहीं अपितु विदेशी भी इस त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाने के लिए आते हैं| जगह जगह पर राधा रानी के भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक प्रोग्राम भी किये जाते हैं| राधा रानी का जन्म कल सुबह 4:00 बजे होगा मगर भक्तों का सैलाब मंदिर परिसर में अभी से उमडने लगा है बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया गया है तथा प्रशासन के द्वारा सारी तैयारी कर ली गई है जिससे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े| वहीं प्रशासन के द्वारा कोरोना की गाइड लाइन का भी पालन कराया जा रहा है श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वह मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें|
Report – Jai