बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

मथुरा-

वृंदावन के प्रसिद्ध बांकेबिहारी मन्दिर में श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट करने के मामले आए दिन सामने आते रहते है। गुरुवार की रात एक बार फिर श्रद्धालु परिवार की सुरक्षाकर्मियों से मारपीट हो गयी। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ठा. बांकेबिहारी मंदिर में गुरुवार की शाम शयनभोग आरती से पहले जब भीड़ का दवाब बढ़ रहा था, तो सुरक्षागार्डों ने श्रद्धालुओं को दर्शन करने के बाद मंदिर से निकलने के अपील शुरू कर दी। इसी दौरान हरियाणा से आए कुछ युवकों का गार्ड के साथ विवाद हो गया । जिसे देख दूसरे गार्ड भी मौके पर पहुंच गए और सुरक्षा गार्डों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर दी । इसके बाद सुरक्षागार्डों ने श्रद्धालुओं की टीम में शामिल एक युवक को बिहारी पुलिस चौकी पहुंचा दिया। वहीं थाने पहुंचे श्रदालु ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार व रिस्तेदारों के साथ बिहारी जी के दर्शन करने आए थे जब वह दर्शन कर रहे थे तभी सुरक्षा गार्डों का मेरे भांजे से विवाद हो गया और सुरक्षा गार्डों ने उसके साथ मारपीट कर दी जब मैं और मेरा परिवार उसे बचाने पहुंचे तो हमारे साथ भी मारपीट की गई है फिलहाल पुलिस श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्डों के बीच हुई मारपीट के मामले की जांच कर रही है।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें