भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन के लिए अभी 31 मई तक इंतजार करना पड़ेगा।
मथुरा-
भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन के लिए अभी 31 मई तक इंतजार करना पड़ेगा। विश्व में फैली कोरोना महामारी के चलते बृज के अधिकतर मंदिर भक्तों के लिए बंद चल रहे हैं।इसी के चलते मथुरा का द्वारिकाधीश मंदिर भी 24 भी तक बंद था। इसे अब आगे बढ़ाकर 31 मई तक बंद कर दिया गया है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Video-2021-05-24-at-5.55.01-PM.mp4?_=1मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश जी महाराज के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि को 31 मई 2021 तक बढ़ाए जाने के संबंध में राकेश तिवारी के द्वारा मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार जी महाराज कांकरोली नरेश तृतीय पीठाधीश्वर जी व मंदिर के गोस्वामी डॉ वागीश कुमार महाराज काकरोली युवराज जी के निर्देशानुसार मथुरा जनपद की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए लॉकडाउन की वजह से 31 मई तक ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश जी महाराज के दर्शन भक्तों के लिए नहीं खुलेंगे और अंदर ही अंदर सेवा चालू रहेगी सभी भक्तों से निवेदन है कि वह लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर रहें और अपने परिवार की देखभाल करें अपने आप को स्वस्थ रखें उचित दूरी का पालन करें और जब भी घर से निकले मास्क लगाकर निकले।
Report : Jay