उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में वन विभाग (illegal vehicles seized) ने पिछले 18 अगस्त से सघन चेकिंग अभियान चला रखा है. आगरा सर्किल में ये चेकिंग अभियान जारी है. कंजर्वेटर रमेश पाण्डेय के निर्देशन में चले इस अभियान को अब तक अभूतपूर्व सफलता मिली है. इस अभियान से तस्करों में खलबली मची हुई है. वहीँ अब वन विभाग की टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने के अभियान को भी तेज कर चुकी है.

https://youtu.be/GWhQH79SrEg

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी:

  • वनविभाग के अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान में आज मथुरा के गोवर्धन में अभियान चला. जातिपुरा में दर्ज़नों अवैध निर्माण ध्वस्त किये गए.
  • कंजर्वेटर रमेश पाण्डेय ने आगरा सर्किल में तस्करों व अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चला रखा है.
  • डीएफ़ओ मथुरा मनीष मित्तल के नेतृत्व में चार रेंजो के वन क्षेत्राधिकारी, पुलिस और प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण गिराया जा रहा है.
  • वन विभाग के इस अभियान से अतिक्रमण करने वालों के हौसले पस्त हैं.
  • कुछ इसी प्रकार के अभियान में पिछले दिनों वन विभाग की टीम पर हमला किया गया था.

dfo agra

70 लाख से ज्यादा वसूला गया राजस्व:

  • उत्तर प्रदेश की आगरा जनपद में वन विभाग द्वारा रात में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
  • जिसके तहत जिले की सड़कों पर घूम रहे अवैध वाहनों को लेकर बड़ी सफ़लता हाथ लगी है.
  • आगरा वन पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत 600 के करीब अवैध वाहनों को पकड़ा है.
  • जिनसे अब तक 70 लाख रूपए से ज्यादा का राजस्व वसूला जा चुका है.
  • कंजर्वेटर आगरा रमेश पाण्डेय और उनकी टीम ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें