डीजी कारागार- केंद्रीय कारागार नैनी में मुलाक़ात के बंद होने से संबंधित समाचार प्रसारित किए जा रहे हैं जो कि बिलकुल ग़लत ,निर्मूल और भ्रामक है
प्राप्त सूचना के अनुसार मीडिया के कतिपय माध्यमों में केंद्रीय कारागार नैनी में मुलाक़ात के बंद होने से संबंधित समाचार प्रसारित किए जा रहे हैं जो कि बिलकुल ग़लत ,निर्मूल और भ्रामक है .
कल भी केंद्रीय कारागार प्रयागराज में निरुद्ध बंदी अली के स्वास्थ्य से संबंधित भ्रामक समाचार कतिपय मीडिया माध्यमों में चलाए जाने का मामला हुआ था .
पुनः अवगत कराया जाता है कि अली पूर्णतया स्वस्थ है.
बंदियों की मुलाक़ात नियमानुसार जारी है . कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है .
कृपा करके अफ़वाहों पर ध्यान न दें .
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें