उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर डीजीपी ने औचक निरीक्षण किया। उनका यह निरीक्षण पुलिस वेलफेयर के सम्बन्ध में था। इस दौरान तेज धूप में ट्रैफिक कण्ट्रोल कर रहे सिपाही को उन्होंने अपना छाता दे कर ट्रैफिक सँभालने को कहा।

छाता हाथ में देकर करवाया ट्रैफिक कण्ट्रोल:

  • सूबे की राजधानी में डीजीपी जावेद अहमद ने शहर की यातायात व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
  • इसकी शुरुआत हजरतगंज चौराहे से की गयी।
  • इस दौरान एक सिपाही जो तेज धूप में खड़ा होकर ट्रैफिक संभाल रहा था, उसे उन्होंने अपना छाता दे दिया और ट्रैफिक नियंत्रित करने को बोला।
  • गौरतलब है कि, डीजीपी साहब यह देखना चाहते थे की सिपाही एक हाथ में छाता पकड़ कर ट्रैफिक का संचालन कर सकते हैं अथवा नहीं।
  • सिपाही राजीव कुमार को ट्रैफिक के संचालन के बाद डीजीपी ने शाबाशी दी और उन्हें अपना छाता भी गिफ्ट दे दिया।
  • डीजीपी के साथ आईजी जोन ए सतीश गणेश भी साथ मौजूद रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें