डीजीपी सुलखान सिंह बुधवार को अचानक (DGP conducted surprise inspection) पुलिस कार्यालय पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया। इस दौरान उनके साथ आईजी रेंज जय नारायण सिंह और एसएसपी दीपक कुमार के साथ कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- इतनी फोर्स और ड्रोन की निगरानी में निकलेगा रमजान का जुलूस!
- डीजीपी ने कार्यालय की व्यवस्था देखी।
- (DGP conducted surprise inspection)उन्होंने वहां मौजूद फरियादियों की समस्याओं का निवारण करने के भी निर्देश दिए।
- डीजीपी ने एसएसपी ऑफिस में कई गंभीर मामलों की फाइलें तलब कर लंबित पड़े मुकदमों का जल्द खुलासा करने निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें- 19 वीं रमजान के जुलूस पर बदला रहेगा यातायात!
एसएसपी ने दिखाया रुट मैप
- रमजान के जुलूस के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था की जानकारी देने के साथ एसएसपी लखनऊ ने डीजीपी को जुलूस निकलने वाले रुट मैप को दिखाया।
- एसएसपी ने उन्हें जुलूस किन-किन रास्तों से होकर गुजरेगा।
- इसके अलावा जुलूस के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के क्या इंतजाम किये गए हैं इन सब बातों को लेकर विस्तार से बताया।
- डीजीपी (DGP conducted surprise inspection) ने पुलिस अधिकारियों को जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- वीडियो: डामर प्लांट में लगी आग आग, मचा हड़कंप!
कुछ यूं रहेगा यातायात
- 1. कटरा चौराहे से किसी भी वाहन को काजमैन की ओर नहीं जाने दिया जायेगा बल्कि उन्हें बड़े तालाब राजाजीपुरम की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- 2. लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से किसी भी वाहन को नक्खास तिराहे पर नहीं जानेें दिया जायेगा। इन सभी वाहनों को ऐशबाग की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- 3. टुड़ियागंज से किसी भी वाहन को मंसूरनगर, गिरधारी इन्टरकालेज थाना सआदतगंज की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। इन सभी वाहनों को थाना बाजारखाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- 4. मंसूरनगर तिराहे से किसी भी वाहन को काजमैन की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। इन सभी वाहनों को नौबस्ता की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- 5. सहादतगंज/रोजा ए काजमैन तिराहे से किसी प्रकार के वाहन रोजा ए काजमैन इमामबाड़ा/मंसूर नगर की ओर नहीं आ सकेगा।
- 6. अकबरी गेट तिराहा से आने वाले किसी भी वाहन को नक्खास तिराहे व मेडिकल क्रास की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें- केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लिफ्टमैन ने महिला से किया गैंगरेप
- 7. मेफेयर तिराहा से किसी प्रकार के वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेडिकल क्रास/चौक चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
- 8. कमला नेहरू क्रासिंग(मेडिकल क्रास) से किसी भी वाहन को नक्खास तिराहे की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। इन सभी वाहनों को कोनेश्वर/मेडिकल कालेज चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- 9. रकाबगंज पुल से किसी भी वाहन को नक्खास तिराहे की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को नाका चौराहा/मेडिकल कालेज की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- नोटः मध्य सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, आकस्मिक सेवा को ट्रैफिक पुलिस/नागरिक पुलिस द्वारा अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 0522 2483800 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इतनी फोर्स की गई तैनात
- अपर पुलिस अधीक्षक-15
- अपर जिला मजिस्ट्रेट- 15
- पुलिस उपाधीक्षक- 40
- उप जिला मजिस्ट्रेट- 40
- निरीक्षक- 20
- थाना प्रभारी- 35
- उप निरीक्षक- 350
- हेड कांस्टेबल- 150
- कांस्टेबल- 1400
- पीएसी- 10 कंपनी
- आरएएफ- 4 कंपनी
- CCTV कैमरा – सम्पूर्ण क्षेत्र नगर पश्चिमी
- ड्रोन कैमरा- 2
- CCTV युक्त वैन- 2
- मोटर साईकिल स्क्वॉड- 12
- घुड़सवार पुलिस- 10
- स्पेशल मोबाईल- 20
- इसके अलावा सोशल मीडिया में व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर पर निगरानी के लिए क्राइम ब्रांच साइबर क्राइम सेल को लगाया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें