उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने शनिवार को हापुड़ में दिल्ली रोड पर बने नवनिर्मित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस आफिस में बने नवनिर्मित कक्षों का भी निरीक्षण किया। बाद में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। डीजीपी के पहुँचते ही उनका गर्मजोशी से स्वागत कर सलामी दी गई। उद्घाटन के बाद डीजीपी ने पुलिस ऑफिस का निरिक्षण भी किया। इस दौरान एसपी, एसपी, सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें नया जिला बनने के बाद हापुड़ का पुलिस आफिस काम चलाऊ अवस्था में चल रहा था।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]दो करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से बना है कार्यालय[/penci_blockquote]
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित एग्रो की भूमि पर दो करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पुलिस अधीक्षक कार्यालय बना है। इस नवनिर्मित भवन में पुलिस अधिकारियों ने बैठना भी शुरू कर दिया है। हालांकि इस भवन का उद्घाटन नहीं हुआ है। क्योंकि पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह द्वारा इस भवन के उद्घाटन के लिए कांवड़ यात्रा में समय मांगा गया था, लेकिन अधिक व्यस्तता होने के कारण डीजीपी नहीं आ सके थे। दोपहर 12 बजे ओपी सिंह सड़क मार्ग से पुलिस कार्यालय पर पहुंचे और शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीजीपी के आने से पहले ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त की गई थी। सीओ सिटी/ट्रैफिक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि डीजीपी गाजियाबाद के रास्ते हापुड़ आए थे। ऐसे में भारी वाहनों को रोका गया था। जब तक डीजीपी उद्घाटन कार्यक्रम में व्यस्त रहे, तब तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रही।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]