उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह (DGP inspection) शनिवार दोपहर पुराने लखनऊ में स्थित इमामबाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने मुहर्रम के जुलूस को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में जायजा लिया। डीजीपी ने पुराने लखनऊ में निकलने वाले जुलूस के मार्गों का भी निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था की जांच की। डीजीपी के निरीक्षण के दौरान, एडीजी जोन लखनऊ अभय प्रसाद, आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, भारी संख्या में पुलिस बल और तमाम पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। डीजीपी ने जुलूस के दौरान कड़ी सुरक्षा और जुलूस पर निगरानी के साथ वीडियो रिकार्डिंग करने के भी निर्देश दिए हैं।
कमेटी ने शुरू की लामार्टीनियर में छात्र से हुई रैगिंग की जांच, 10 दिन में डीएम को सौंपनी है रिपोर्ट
गम मनाने को बेकरार हो उठे अजादार
- बता दें कि शुक्रवार को इमाम के चाहने वाले कर्बला के शहीदों को आंसुओं का नजराना पेश करने फर्श-ए-अजा की तरफ बढ़ चले।
- सुबह से शुरू हुआ मजलिसों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
- अशरे (दस दिवसीय) की पहली मजलिस को खिताब कर उलमा ने हजरत मुस्लिम बिन अकील की शहादत का मंजर बयां किया, जिसे सुन अजादारों ने नम आंखों से आंसुओं का पुरसा पेश किया।
- हजरत इमाम हुसैन अलेहिस्सलाम का गम मनाने को अजादार बेकरार हो उठे।
- पहली मुहर्रम को चौक स्थित इमामबाड़ा गुफरानमआब में इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने मजलिस को खिताब कर कर्बला के पैगाम को आम किया।
- मौलाना ने कहा कि नवासा-ए-रसूल ने कर्बला में अपना पूरा परिवार कुर्बान कर इंसानियत मिटने से बचाया।
लामर्ट्स हास्टल: रैगिंग में छात्र को बेरहमी से पीटकर तोड़ी उंगली, सीनियर्स देखते हैं गंदे वीडियो
- आज जो लोग कर्बला के पैगाम को फैलने से रोकने की कोशिशों को अंजाम दे रहे है वह न केवल इस्लाम, बल्कि इंसानियत के भी दुश्मन हैं।
- इमामबाड़ा आगाबाकर में मौलाना मीसम जैदी ने मासूम और तमन्ना उनवान से अशरे की पहली मजलिस को खिताब किया।
लामार्ट के एक और छात्र को बेरहमी से पीटा, नाख़ून से गर्दन नोची
- वहीं, इमामबाड़ा जन्नतमआब सैयद तकी साहब में मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने इमामत और इकमाल-ए-दीन उनवान से मजलिस को खिताब किया।
- इसी तरह मदरसा जामिया नाजमिया में वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना हमीदुल हसन, इमामबाड़ा डॉ. सैयद आगा में मौलाना अख्तर अब्बास, इमामबाड़ा अफजलमहल में मौलाना अली नासिर सईद अबाकाती आगा रूही व इमामबाड़ा आगाबाकर में वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक ने पहली मजलिस को खिताब (DGP inspection) कर कर्बला के पैगाम को आम किया।
https://youtu.be/gqvatRCfCtU