Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ फौजी ढाबा पर खाया खाना, सुनी समस्याएं

DGP Interact with cops Listened problems at lunch in Fauji dhaba lucknow

DGP Interact with cops Listened problems at lunch in Fauji dhaba lucknow

राजधानी के 14 थानों में महिला सम्मान कक्ष के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद डीजीपी ओपी सिंह लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित सीतापुर रोड पर स्थित फौजी ढाबा पर पहुंचे। डीजीपी के साथ में कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। लांच करने के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्याएं डीजीपी के समक्ष रखीं। पुलिसकर्मियों ने कहा कि अगर कोई डाक ले जाना पड़ता है तो दूरी कितनी भी हो 100 रुपये ही भत्ता मिलता है। ज्यादा दूरी तक साईकिल से जाने में परेशानी होती है। पुलिसकर्मियों ने कहा कि भत्ता में बढ़ोत्तरी की जाये इससे कुछ सहायता मिलेगी।

डीजीपी ने कहा कि लांच का कार्यक्रम इसलिए रखा गया था कि सभी पुलिसकर्मी एक साथ हमारे साथ आ जाएं और अपनी समस्याएं सीधे हमारे सम्मुख रख पाएं। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विभागीय स्तर पर बात करके उन्हें निपटाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता और एसपी राहुल श्रीवास्तव भी साथ में मौजूद रहे। राहुल ने बताया कि पुलिसकर्मी सभी 75 जिलों से आये थे। सभी ने डीजीपी के साथ भोजन किया तो उन्हें बड़ी प्रसन्नता हुई। डीजीपी ने कहा कि कई पुलिसकर्मियों ने काफी अच्छे अच्छे सुझाव भी दिए जो उन्हें काफी पसंद आये।

लखनऊ में 14 थानों में महिला सम्मान कक्ष का गठन, डीजीपी ने किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह और उनकी पत्नी नीलम सिंह ने रविवार को राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने से महिला सम्मान कक्ष का उद्घाटन कर 14 थानों में इस पहल की शुरुआत की। इस दौरान डीजीपी की पत्‍‌नी नीलम सिंह भी मौजूद रहीं। वहीं, आईजी सुजीत पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी, ‘वीमेन पॉवर लाइन 1090’ की एडीजी अंजू गुप्ता, एसपी नार्थ अनुराग वत्स, सीओ गोमतीनगर चक्रेश मिश्रा सहित तमाम महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

इन थानों में शुरुआत की गई महिला सम्मान की व्यवस्था

उद्घाटन समारोह के मौके पर डीजीपी ने कहा कि महिलाओं के सम्मान में राजधानी के 14 थानों में महिला सम्मान कक्ष की शुरुआत की गई है। ये व्यवस्था के सफल होने पर आने वाले समय में पूरे उत्तर प्रदेश में इसका विस्तार किया जायेगा। नीलम सिंह ने कहा कि इस सेल की खासियत ये है कि थाने में आने वाली महिलाओं की समस्याओं को इस सेल में देखा जायेगा।

आईजी सुजीत पांडेय ने बताया कि छह माह से 50 पुलिसकर्मियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि वह आगंतुकों से कैसे बात करें। महिला सुरक्षा रजिस्टर भी रखा गया है। आने वाले समय में 1090 से महिला सम्मान कक्ष को जोड़ने का काम किया जाएगा। एसएसपी कलानिधि नैथानी एक महिला सब इंस्पेक्टर 2 महिला कांस्टेबल इस सेँल में 24 घंटे मौजूद रहेंगी।

एसएसपी ने बताया कि महिला सम्मान कक्ष की शुरुआत नगराम थाना, आशियाना थाना, हजरतगंज थाना, नाका थाना, आलमबाग थाना, काकोरी थाना, गोसाईंगंज थाना, तालकटोरा थाना, कृष्णा नगर थाना, पीजीआई थाना, चौक थाना, बंथरा थाना, ठाकुरगंज थाना और बाजारखाला कोतवाली में की गई है। गोमतीनगर थाने में महिला सम्मान कक्ष के उद्घाटन के साथ ही महिला सब इंस्पेक्टर पूजा गुप्ता को प्रभारी बनाया गया।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=yp5_sXjUDJE&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-22-at-12.46.13-PM.jpeg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

ये भी पढ़ें-

शहीद की शहादत के 19 साल बाद भी परिवार को नहीं मिली नौकरी

हरदोई: तेज रफ्तार बस खाई में घुसी, बाल-बाल बचे 35 यात्री

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर से कुचलकर कर 6 लोगों की मौत

भाजपा विधायक विनय कटियार ने दी मर्चेंट नेवी के अधिकारी की पत्नी को धमकी

घायल को ठेले पर लादकर ले गए अस्पताल, एम्बुलेंस ना मिलने से मौत

लखनऊ: क्राइम ब्रांच के तीन फर्जी दारोगा नाका कोतवाली में गिरफ्तार

लखनऊ में 14 थानों में महिला सम्मान कक्ष का गठन, डीजीपी ने किया उद्घाटन

डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के साथ फौजी ढाबा पर खाया खाना, सुनी समस्याएं

बाराबंकी: अय्यासी का अड्डा बना शिक्षा का मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय

Related posts

मथुरा: ज़मीन को लेकर हुए विवाद में 15 लोग घायल, 4 गिरफ्तार

Shivani Awasthi
6 years ago

बुलंदशहर : बुलंदशहर में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, बच्चे हादसे में झुलसे।

UP ORG DESK
6 years ago

गोरखपुर विवि के पेपर लीक का मामला, जांच पैकटों में मिले छेड़छाड़ के निशान, STF ने एक कॉलेज के 3 लोगों को हिरासत में लिया, देवरिया के एक कॉलेज पर शक की सुई।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version