- उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने ट्विटर इण्डिया के सीईओ रहील खुर्शीद के साथ डीजीपी मुख्यालय के नवीन सभागार में
एक मीटिंग की। - मीटिंग में आगामी विधान सभा चुनाव समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई।
- इस दौरान डीजीपी के साथ कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
- मीटिंग में चुनावों में पुलिस ट्विटर के माध्यम से कैसे जनशिकायतों का निपटारा करेगी ऐसे तमाम विषयों पर चर्चा की गई।
जारी किया गया हैशटैग
- आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित शिकायत करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हैशटैग #uppol17@upppolice जारी किया गया।
- डीजीपी जावीद अहमद के निर्देश पर पुलिस ने नयी शुरूआत करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से (Crowd Sourcing) के जरिये विधान सभा चुनाव 2017 हेतु एक विशेष हैशटैग के लिये सुझाव आमंत्रित किये गये थे।
- इस हैशटैग के जरिये यूपी की जनता आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित शिकायतें यूपी पुलिस को ट्वीट कर सकती है।
- पुलिस की इस पहल का जनता ने अति उत्साहित होकर स्वागत किया।
देखिये मीटिंग की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”49080″]