उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर यूपी पुलिस का महकमा पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है।
22 जुलाई को आयेंगे पीएम:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जुलाई को गोरखपुर के दौरे पर आयेंगे।
- जहाँ वो एम्स और कई सालों से बंद पड़े खाद के कारखाने का शुरू करेंगे।
- पीएम के दौरे को लेकर यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं।
कश्मीर में आतंकी की हत्या के बाद आईएसआईएस की धमकियों के चलते सुरक्षा:
- पीएम मोदी 22 जुलाई को गोरखपुर के दौरे पर आ रहे हैं।
- हाल ही में कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान के एनकाउंटर के बाद से लगातार आईएसआईएस और अन्य आतंकी संगठनों की धमकियाँ मिल रही हैं।
- जिसके चलते सूबे के गोरखपुर को 22 जुलाई को छावनी में बदल दिया जायेगा।
डीजीपी जावीद अहमद ने दिए दिशा-निर्देश:
- पीएम के 22 जुलाई के कार्यक्रम के तहत यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
- गोरखपुर में एम्स के उद्घाटन के दौरान कई अतिरिक्त आईपीएस अधिकारी उनकी सुरक्षा में लगाये जायेंगे।
- इस दौरान अधिकारी पल पल की जानकारी हेडक्वार्टर को देते रहेंगे।
- पीएम के पूरे दौरे पर जावीद अहमद खुद नजर रखेंगे।
- गोरखपुर में पीएम के दौरे के समय डीजीपी मुख्यालय से 14 आईपीएस अधिकारी तैनात किये जायेंगे।
- इसके अलावा 4 डीआईजी, 8एसपी, 12 एएसपी भी तैनात किये जायेंगे।
- इसके अलावा पैरामिलिट्री में 8 कंपनी पीएसी, 20 कंपनी सीपीएमएफ लगायी जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें