उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुए ऑनलाइन फर्जीवाड़े के मामले में SIT का गठन कर दिया है। गौरतलब है कि, नोएडा के ऑनलाइन फ्रॉड मामले में 3700 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया था।
डीजीपी जावीद अहमद ने किया गठन:
- उत्तर प्रदेश के नोएडा में ऑनलाइन फ्रॉड के जरिये फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था।
- मामले की जाँच के लिए डीजीपी जावीद अहमद ने SIT का गठन कर दिया है।
- गौरतलब है कि, नोएडा में ऑनलाइन फर्जीवाड़े के जरिये 3700 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया गया था।
कैसे काम करेगी SIT:
- नोएडा के ऑनलाइन 3700 करोड़ के फ्रॉड के मामले के लिए शनिवार को SIT का गठन किया गया है।
- सूबे के डीजीपी जावीद अहमद ने इस SIT का गठन किया है।
- SIT टीम का नेतृत्व DIG मेरठ करेंगे।
- साथ ही SIT उत्तर प्रदेश के IG अपराध को रिपोर्ट करेगी।
पूरा मामला:
- ब्लेज इंफो सॉल्यूशंस की वेबसाइट द्वारा लिंक लाइक करने के खेल में 3700 के फर्जीवाड़े की बात सामने आई।
- कंपनी की वेबसाइट पर आने वाले लिंक को ‘लाइक’ कर कमीशन के चक्कर में लाखों लोग फंस गए।
- इस फर्जीवाड़े में 3700 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि जमा कर ली।
- एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक के अनुसार,कंपनी अपने खातों को एक से दूसरे बैंक में बदलती रहती है।
- फर्जीवाड़े में मास्टरमाइंड अनुभव मित्तल और उसके पिता सुनील मित्तल,
- पत्नी आयुषी और एक अन्य साथी सनी मेहता को भी नामजद किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#3700 करोड़ का फर्जीवाड़ा
#3700 के फर्जीवाड़े
#DGP Javeed Ahmed constitutes SIT to probe Noida's online fraud
#DGP जावीद अहमद
#DIG Meerut.
#Javeed Ahmed constitutes SIT
#Javeed Ahmed constitutes SIT to probe Noida's online fraud
#Noida's online fraud worth Rs 3700 crore to be supervised by IG Crime & led by DIG Meerut.
#probe Noida's online fraud
#SIT का गठन
#supervised by IG Crime
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश नोएडा
#ऑनलाइन फर्जीवाड़ा
#ऑनलाइन फर्जीवाड़े के मामले में
#नोएडा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार