उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह (ओपी सिंह) ने शनिवार को आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत विनीत खंड गोमतीनगर UP ATS में स्थापना की गयी ‘साइबर ट्रेनिंग फैसिलिटी’ का लोकार्पण किया। इस मौके पर यूपी एटीएस, वीमेन पॉवर लाइन की आईजी समेत तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यूपी एटीएस के डीआईजी उमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस महानिदेशक द्वारा राज्य ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट (State-BPR &D) के गठन के लिये कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। डीजीपी ने प्रत्येक माह में एक कार्यशाला के आयोजन का निर्देश दिया था।
इस निर्देश के अनुपालन में इस अवसर पर ‘Social Media Data Breach Scandals’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतिभाग हेतु विभिन्न क्षेत्रों जैसे- शिक्षाविद, नीति-निर्माता, सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ, औद्योगिक प्रतिष्ठान, कानूनविद, पुलिस अधिकारी व मीडिया के प्रतिनिधिगणों को आमंत्रित किया गया।
कार्यशाला में चर्चा के मुख्य बिंदु Social Media Data Breach Scandals: An Overview, Implication of Data Breach, Right to Privacy and data Breach, Solution (समाधान), Proposed Legal Framework और Technical Solution थे। इन बिंदुओं पर विशेषज्ञों ने अपनी राय दी और साइबर अपराधएवं इससे बचाव के तरीके भी समझाए।