कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार भारत की आजादी के 71वें साल का जश्न और क्रमशः आगामी 14 अगस्त और 15 अगस्त को मनाया जायेगा, बीते काफी समय से उत्तर प्रदेश आतंकी गतिविधियों का गढ़ बन चुका है, ताजा मामले में सूबे के अमेठी जिले के एक रेलवे स्टेशन में अकाल तख़्त एक्सप्रेस में बम रखा गया था, साथ ही एक पर्ची में दुजाना की मौत का बदला हिन्दुस्तानियों से लें की बात कही गयी थी। धमकी भरे इस पत्र के बाद सूबे के गृह विभाग(DGP office instruction) ने पूरे प्रदेश को अलर्ट पर रखा है।
कृष्ण जन्माष्टमी और गणतंत्र दिवस के लिए जारी किये गए सुरक्षा निर्देश(DGP office instruction):
- आगामी 14 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का जश्न भारत में मनाया जायेगा।
- ज्ञात हो कि, पिछले लम्बे अरसे से सूबे में आतंकी गतिविधियों का स्तर बढ़ गया है।
- जिसके तहत सूबे के गृह विभाग ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा निर्देश जारी किये हैं।
- यह सुरक्षा निर्देश कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर गणतंत्र दिवस के लिए आयोजित किये गए हैं।
- जिसके बाद DGP मुख्यालय से इन आदेशों को आगे बढ़ाया गया।
3 घंटे पूर्व की जाये कार्यक्रम स्थलों की सघन चेकिंग(DGP office instruction):
- 15 अगस्त और कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर DGP मुख्यालय से सुरक्षा निर्देश जारी किये गए हैं।
- जिसके तहत कहा गया है कि, कार्यक्रम स्थलों की 3 घंटे पहले सघन चेकिंग की जाये।
- इसके साथ ही आसमान से ड्रोन कार्यक्रम स्थलों पर नजर रखेगा।
- साथ ही निगरानी करने वाले ड्रोन कैमरों की जांच पहले की जाये।
खुफिया पुलिस को भी सतर्कता का निर्देश(DGP office instruction):
- DGP मुख्यालय से सूबे की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किये गए हैं।
- यह निर्देश सूबे की ख़ुफ़िया पुलिस को भी जारी किये गए हैं।
- जिसमें ख़ुफ़िया पुलिस को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है।
- साथ ही कहा गया है कि, शहर में होने वाली हर गतिविधि पर ख़ुफ़िया विभाग नजर रखे।
- इसके साथ ही सूबे के सभी किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया जाये।
- साथ ही प्रदेश की सुरक्षा के लिए 27 कंपनी PAC की भी तैनाती की गयी है।
- निर्देश में मथुरा में होने वाली भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा दी जाये।
- गौरतलब है कि, मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी को भव्य तरीके से मनाया जाता है।
- जिसके चलते देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु मथुरा पहुँचते हैं।
ये भी पढ़ें: ATS-STF ने मुजफ्फरनगर से पकड़ा ‘बांग्लादेशी आतंकी’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें