उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से आरक्षी नागरिक पुलिस के महिला और पुरुष वर्ग के लिए और आरक्षी पी0ए0सी0 के पदों पर सीधी भती-2018 के लिए 18 or 19 जून को परीक्षा होनी है. जिसकों लेकर डीजीपी ओपी सिंह ने निर्देश दिए हैं.
आरक्षी नागरिक पुलिस और पी0ए0सी0 पदों पर भर्ती:
आरक्षी नागरिक पुलिस(पुरूष/महिला) एवं आरक्षी पी0ए0सी0 के पदों पर सीधी भती-2018 की आफलाइन लिखित परीक्षा 18 और 19 जून 2018 को 56 जनपदों में आयोजित की जायेगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओ0पी0 सिंह ने इन पदों के लिए जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को आरक्षी नागरिक पुलिस(पुरूष/महिला) और आरक्षी पी0ए0सी0 के पदों पर सीधी भती की आफलाइन लिखित परीक्षा को सकुशल एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध निर्देश जारी किये हैं.
-पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता एवं सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय.
-स्थानीय अभिसूचना तंत्र को विशेष रूप से सक्रिय व सतर्क रखा जाय।
-जिस स्थान पर परीक्षा सामग्री रखी जाये वहां विशेष निगरानी रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
-परीक्षा सामग्री रखे जाने वाले स्थल व परीक्षा के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था करायी जाय।
-पुलिस प्रबन्ध सही ढंग से किया जाय ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके एवं परीक्षा सुचितापूर्ण सकुशल सम्पन्न हो सके।
-अफवाहों पर विशेष ध्यान रखा जाय, ताकि शांति व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न न होने पाये।
-मौसम को देखते हुए व्यवस्थापकों से समन्वय स्थापित कर परीक्षा केन्द्रों पर पेय जल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करा लिया जाय।
-परीक्षा समाप्ति के पश्चात अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों से घर रवाना होंते समय भीड़-भाड़ वाले स्थानों यथाःबस अड्डा, रेलवे स्टेशन व अन्य कोई एकत्रित होने वाले स्थल पर समुचित पुलिस प्रबन्ध पहले से ही सुनिश्चित किया जाय।