कल हम लोगो ने जोनल अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई थी। ढाई वर्षो में कानून व्यवस्था मजबूत की और अपराधियों में भय व्याप्त किया है। फुट पेट्रोलिंग, सार्वजनिक महिलाओं की सुरक्षा सहित तमाम कदम उठाए।
- अपराधियो के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई।
- पुलिस से जो अपेक्षाएं है 82 फसीडी लोगो ने ईमानदार बताया।
- कुम्भ मेले की व्यवस्था पर 92 फसीडी ने विश्वाश जताया।
ये पहला अवसर है जब थर्ड पार्टी असिसमेन्ट कराया गया।
कल सीएम के साथ जो मीटिंग हुई इसमें क्राइम और करप्शन पर बल दिया गया। क्राइम फ्रंट पर हमारा विशेष दबाव है अब भ्रस्टाचार पर भी हम दबाव डालेंगे। इसकी शिकायत पर डीजीपी मुख्यालय स्तर से मॉनिटरिंग की जाएंगी। यूपी 100 में जो शिकायत आती है इसे डीजीपी से कनेक्ट कर समय रहते निर्धारण किया जायेगा। जिसकी पूरी जानकारी भी सूचना देने वाले से शेयर की जाएंगी।
- मुख्यालय स्तर से हम इस पर काम करेंगे।
- भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम सेल में इस पर बेहतर काम किये गए।
- 2014 में 14 फसीडी ट्रैप थे अब पिछले साल 80 और इस साल 100 फसीडी टारगेट रहेगा
- 29 फसीडी ट्रैप राजस्व में हुआ है।
- डीजीपी ट्रैप की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
- पुलिस विभाग के पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही होगी।
- 3625 सर्वे 9 जिलों में किये गए।
- कल्याणकारी योजना cgsh की शुरुवात की है।
इस व्यवस्था से जो प्राइवेट हॉस्पिटल है इनमें पुलिस कर्मियों को मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी।
150 डॉक्टरों और अधिकारियों की आज मीटिंग की है और ये व्यवस्था यूपी के 14 जनपदों में आज से लागू हो रही है।
जिसमे राजधानी भी है।
एक जनपद में 3 से 4 ऐसे हॉस्पिटल है
3 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों को फायदा होगा।
197 करोड़ का बजट आया हुआ है।
करप्शन के मामले में जो पिछले 5 से 6 साल से पेंडिंग मामले है उनका कमेटी बनाकर निवारण किया जायेगा।
Integrated super vision से कानून वयस्था को सफलता मिली है उसे नया आयाम देते हुए भ्रस्टाचार पर लगाम लगाएंगे
भ्रस्टाचार मामले में सिस्टम फेलियर नही होता बल्कि इंडिविजुअली फेलयर होता है 82 फसीडी जनता पुलिस से ईमानदारी और अच्छे व्यवहार की अपेक्षा करती है
हम जनता की अपेक्षाओं पर खड़े उतरना चाहते है
एन्टी टेरर स्काट सर्तक है विभिन्न एजेंसियों के संपर्क में है।
हम पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।
लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में अच्छी स्थिति आई है
लखनऊ के क्राइम में कमी आई है।
- क्राइम के पैटर्न को खत्म करेंगे उस पर हम काम कर रहे।
- वारदात होने के बाद उनसे कैसे निपटा जॉय
- कंसल्टेटिव, डेमोक्रेटिव पोलिसिंग करते है
- हम अपराध बढ़ने से ज्यादा उसके पैटर्न पर चिंता करते है
- चिन्मयानंद मामले में पीड़िता के आरोप पर डीजीपी का बयान-कोर्ट के आदेश पर sit गठित की गई ।
- हम लोगो ने ईमानदारी से इन्वेस्टिगेशन किया, कार्यवाही की गई ।
- किसी को भी बख्शा नही जायेगा।
- स्पष्ट निर्देश दिए गए है ट्रैफिक चेकिंग सिस्टम को सुधारने के लिए दिए गए है ना कि किसी को परेशान करने के लिए।
- जो पुलिसकर्मी गलत करेगा उसके खिलाफ एक्शन होगा।
- लोगो से भी अपील करता हूँ ट्रैफिक नियम का वो पालन कर अपनी लाइफ सुरक्षित करें।
- पुलिस कर्मियों के सूइसाइड करने पर डीजीपी का बयान-हमारे पुलिसकर्मी भी तनाव में सूइसाइड जैसा कदम उठाते है।
- हम काउंसिलिंग कराते है वो अच्छे और स्वस्थ माहौल में काम करे।
सरकारी दबाव का मामला कम सामने आया है
- अधिकतर पारिवारिक कलह के चलते हमारे पुलिसकर्मियों ने अवसाद में सूइसाइड दी है
- हत्या के मामलों में कई बार झूठी इन्वेस्टिगेशन सामने आती हैं
- राजधानी के कई ऐसे मामले है जिसमे अच्छा काम किया गया।
- फाइन पीसेस ऑफ त इन्वेस्टिगेशन में घटनाएं शामिल है।
- आत्ममंथन के तहत हमने कितने सुधार की आवश्यकता है इसलिए सर्वे कराया।
- वीकली ऑफ का भी प्रयोग हमने किया है अभी बाराबंकी में चल रहा है।
- इस पर लोगो की राय भी ली है आने वाले वक्त में आगे भी इस पर काम ह्योग