Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हम जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरना चाहते है-DGP ओपी सिंह

DGP OP SINGH

DGP OP SINGH

कल हम लोगो ने जोनल अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई थी। ढाई वर्षो में कानून व्यवस्था मजबूत की और अपराधियों में भय व्याप्त किया है। फुट पेट्रोलिंग, सार्वजनिक महिलाओं की सुरक्षा सहित तमाम कदम उठाए।

ये पहला अवसर है जब थर्ड पार्टी असिसमेन्ट कराया गया।

कल सीएम के साथ जो मीटिंग हुई इसमें क्राइम और करप्शन पर बल दिया गया। क्राइम फ्रंट पर हमारा विशेष दबाव है अब भ्रस्टाचार पर भी हम दबाव डालेंगे। इसकी शिकायत पर डीजीपी मुख्यालय स्तर से मॉनिटरिंग की जाएंगी। यूपी 100 में जो शिकायत आती है इसे डीजीपी से कनेक्ट कर समय रहते निर्धारण किया जायेगा। जिसकी पूरी जानकारी भी सूचना देने वाले से शेयर की जाएंगी।

इस व्यवस्था से जो प्राइवेट हॉस्पिटल है इनमें पुलिस कर्मियों को मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी।

150 डॉक्टरों और अधिकारियों की आज मीटिंग की है और ये व्यवस्था यूपी के 14 जनपदों में आज से लागू हो रही है।
जिसमे राजधानी भी है।
एक जनपद में 3 से 4 ऐसे हॉस्पिटल है
3 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों को फायदा होगा।
197 करोड़ का बजट आया हुआ है।
करप्शन के मामले में जो पिछले 5 से 6 साल से पेंडिंग मामले है उनका कमेटी बनाकर निवारण किया जायेगा।
Integrated super vision से कानून वयस्था को सफलता मिली है उसे नया आयाम देते हुए भ्रस्टाचार पर लगाम लगाएंगे
भ्रस्टाचार मामले में सिस्टम फेलियर नही होता बल्कि इंडिविजुअली फेलयर होता है 82 फसीडी जनता पुलिस से ईमानदारी और अच्छे व्यवहार की अपेक्षा करती है
हम जनता की अपेक्षाओं पर खड़े उतरना चाहते है
एन्टी टेरर स्काट सर्तक है विभिन्न एजेंसियों के संपर्क में है।
हम पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।
लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में अच्छी स्थिति आई है

लखनऊ के क्राइम में कमी आई है।

सरकारी दबाव का मामला कम सामने आया है

Related posts

सीतापुर:- बीजेपी विधायक चालान काटने पर चौकी इंचार्ज पर हुए आग बबूला-देखें वीडियो।

Desk
2 years ago

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को रौंदा, बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत, भाई व मृतका की 4 वर्षीय बच्ची गम्भीर घायल, पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को जिला अस्पताल भेजा, ट्रक चालक फरार, थाना जमुनापार क्षेत्र के मथुरा रोड की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

श्रावस्ती: आदमखोर तेंदुए के आतंक से वन विभाग ने ग्रामीणों को दिलायी निजात

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version