प्रयागराज

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह नहीं लेंगे इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मानद उपाधि,

विवादों की वजह से मानद उपाधि लेने से किया इंकार,

यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल नहीं होंगे डीजीपी ओपी सिंह,

डीजीपी के इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह में
आने का कार्यक्रम हुआ रद्द,

डीजीपी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को चिट्ठी लिखकर अपना नाम चुने जाने पर जताया आभार,

उन्होंने मानद उपाधि नहीं लेने की जानकारी दी,

यूनिवर्सिटी के तमाम छात्र और पूर्व शिक्षक कर रहे थे डीजीपी को मानद उपाधि दिए जाने का विरोध,

कल भी इस मामले में दिल्ली में हुई थी प्रेस कांफ्रेंस,

दीक्षांत समारोह के दौरान भी थी हंगामे की संभावना,

सुबह 10 बजे से शुरू होना है दीक्षांत समारोह,

चीफ गेस्ट नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी कल ही आ चुके हैं प्रयागराज,

डीजीपी ओपी सिंह के साथ ही वेस्ट बंगाल के पूर्व गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी को भी दी जानी है मानद उपाधि,

22 साल बाद यूनिवर्सिटी में हो रहा है दीक्षांत समारोह,

सेन्ट्रल युनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद है पहला दीक्षांत समारोह।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें