Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आखिर क्यों हुआ डीजीपी पीआरओ राहुल श्रीवास्तव का तबादला

DGP PRO Rahul Shrivastava Transferred

DGP PRO Rahul Shrivastava Transferred

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 13 प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस तबादला सूची में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय डीजीपी पीआरओ को लेकर रहा। डीजीपी पीआरओ के पद पर सपा सरकार के कार्यकाल से तैनात रहे एसपी राहुल श्रीवास्तव को सरकार ने हटाकर उनके स्थान पर विवेक त्रिपाठी को तैनात किया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कहाँ किस अधिकारी का हुआ तबादला[/penci_blockquote]
➡तबादला सूची के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना इलाहाबाद अजीत कुमार सिन्हा को अपर पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला इलाहाबाद के पद पर तैनात किया गया है।
➡अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी को उप सेना नायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है।
➡अपर पुलिस अधीक्षक उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड लखनऊ विपुल कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है।
➡अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) जनपद गौतमबुद्धनगर अरुण कुमार सिंह-1 को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के पद पर तैनात किया गया है।
➡अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर सुधा सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) जनपद गौतमबुद्धनगर के पद पर तैनात किया गया है।
➡उप सेना नायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी राजकुमार-प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी कानपुर नगर के पद पर तैनात किया गया है।
➡उप सेना नायक 43वीं वाहिनी पीएसी एटा नेपाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया के पद पर तैनात किया गया है।
➡अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर लाल साहब यादव को उप सेना नायक 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के पद पर तैनात किया गया है।
➡उप सेना नायक 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर संतोष कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर के पद पर तैनात किया गया है।
➡अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) जनपद प्रतापगढ़ पूर्णेंदु सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सी.बी.सी.आई.डी. लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
➡अपर पुलिस अधीक्षक सी.बी.सी.आई.डी. लखनऊ अवनीश कुमार मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) जनपद प्रतापगढ़ के पद पर तैनात किया गया है।
➡अपर पुलिस अधीक्षक/पीआरओ पुलिस महानिदेशक उ.प्र. लखनऊ राहुल श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं उ.प्र. लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
➡अपर पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं उ.प्र. लखनऊ विवेक त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक/पीआरओ पुलिस महानिदेशक उ.प्र. लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]चर्चा है कि इसलिए हटाये गए राहुल श्रीवास्तव[/penci_blockquote]
डीजीपी मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक, एसपी राहुल श्रीवास्तव के खिलाफ पिछले दिनों से कई शिकायतें शासन तक पहुँच रही थी। इनमें कानपुर देहात में तैनात 2015 बैच के एक आरक्षी के तबादले को लेकर वह आईजी स्थापना के पीआरओ पर दबाव बना रहे थे। इसकी शिकायत शासन से की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों एक आतंकी के पकड़े जाने का कागज एक चैनल के पत्रकार को सबसे पहले लीक कर दी थी। इससे डीजीपी काफी नाराज हुए थे। इसके अलावा चर्चा ये भी है कि कुछ मीडियाकर्मी उनके कार्यालय में सुबह से शाम तक डेरा जमाये बैठे रहते थे। इसके चलते अन्य कई पत्रकारों को उनसे बयान लेने में काफी दिक्कत होती थी। इसकी भी कई पत्रकारों ने शासन से शिकायत की थी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]राहुल ने सोशल मीडिया को ऊँचे मुकाम पर पहुँचाया[/penci_blockquote]
भले ही एसपी राहुल श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया हो लेकिन उनके काम को लोग याद कर रहे हैं। वह यूपी पुलिस का सोशल मीडिया भी देख रहे थे। सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के त्वरित रिसपोंस के चलते उत्तर प्रदेश की जनता की शिकायत का समाधान यूपी पुलिस बस एक ट्वीट पर कर रही है। राहुल ने यूपी पुलिस को देश ही नहीं विदेशों में भी कई अवार्ड दिलवाए हैं। यूपी पुलिस की तरफ से वह अक्सर कई बड़े कार्यक्रमों में बतौर अतिथि बुलाये जाते रहे हैं। हालांकि कई पुलिस अधिकारी राहुल के तबादले को एक झटका मान रहे हैं। क्योंकि वह पिछले कई वर्षों से इस पद पर तैनात रहे हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime news” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

CM को ज्ञान नहीं, वो पढ़ते लिखते नहीं, केवल पूजा पाठ और भाषण करते हैं

Bharat Sharma
7 years ago

अयुक्त सूचना के कलेक्टेट फतेहगढ़ पहुंचने पर किसानो ने अयुक्त की गाड़ी के आगे आलू फेका, अयुक्त सूचना जनपद मे जन सूचना अधिकार की बैठक लेने पहुचे थे कलेक्टेट, मामला फतेहगढ़ के कलेक्ट्रेट का.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हरदोई- युवक ने ट्रयूकॉलर पर बनाई एसपी हरदोई की आईडी

Desk
4 years ago
Exit mobile version