उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह (DGP Sukhkhan Singh) के तीन महीने के सेवा विस्तार के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है। अगर इस सेवा विस्तार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार मंजूरी दे देगी तो डीजीपी का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया जायेगा।
सियाराम दास ‘स्वयंभू बाबा’ गिरफ्तार, 8 महीने से बंधक बनाकर कर रहा था युवती का बलात्कार
इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे डीजीपी
- बता दें कि मूलरूप से बांदा जिले के रहने वाले आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह अगली 30 सितंबर, 2017 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
- लेकिन डीजीपी सुलखान सिंह के कार्यकाल में पुलिस का मनोबल बढ़ा है।
आईएएस अनुराग तिवारी की हुई थी हत्या, पीएम रिपोर्ट में हुई पुष्टि
- उनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले छह महीने में पुलिस ने ताबड़तोड़ 450 से ज्यादा एनकाउंटर को अंजाम देकर 15 से ज्यादा खूंखार अपराधियों को मार गिराया जबकि 1100 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।
पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जानिए क्यों
- बताया जा रहा है कि सुलखान सिंह के काम से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी काफी खुश हैं।
- इसके चलते उनके कार्यकाल को बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
- अगर केंद्र की इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो उनका कार्यकाल दिसंबर तक बढ़ जायेगा।
- सूत्र बताते हैं कि सुलखान सिंह (DGP Sukhkhan Singh) सेवा विस्तार के लिए खुद ही पंचम तल के चक्कर लगा कर अपनी पैरवी खुद कर रहे हैं।
मुरादाबाद गैंगरेप: महिला के आरोप निकले फर्जी, युवकों के साथ होटल में जाते CCTV में कैद