उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय से अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हो गए हैं, जिसके तहत सूबे में करीब-करीब सभी जगहों पर बदमाश बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह गुरुवार 18 मई को आगरा जिले दौरे पर जा रहे हैं।
DGP सुलखान सिंह के आगरा दौरे के मिनट-टू-मिनट जानकारी:
- उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक सुलखान सिंह गुरुवार को आगरा जिले के दौरे पर जा रहे हैं।
- गौरतलब है कि, बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश में अपराध अपने चरम पर है।
- सूबे के लगभग सभी जिलों से प्रतिदिन के क्रम में बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
- वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पुलिस महानिदेशक को तलब कर आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने का आदेश दे चुके हैं।
- अपने आगरा दौरे के तहत DGP सुलखान सिंह सुबह 9 बजे जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
- सुबह करीब 11.30 बजे DGP सुलखान सिंह आगरा जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे।
- बैठक में आगरा जोन में पड़ने वाले सभी आठ जिलों के एसएसपी मौजूद रहेंगे।
- अधिकारियों के साथ बैठक के बाद DGP सुलखान सिंह समीक्षा बैठक करेंगे।
- समीक्षा बैठक का आयोजन शहर के सर्किट हाउस में किया गया है।
- इसके साथ ही DGP सुलखान सिंह दोपहर 2 प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#DGP sulkhan singh agra visit
#DGP sulkhan singh agra visit today to chair review meeting over law and order
#DGP sulkhan singh will visit agra today
#DGP sulkhan singh will visit agra today to chair meeting
#DGP सुलखान सिंह
#Law and Order
#to chair review meeting over law and order
#आगरा के दौरे पर
#आगरा जिले दौरे पर
#उत्तर प्रदेश
#कानून-व्यवस्था पर लेंगे बैठक
#पुलिस महानिदेशक
#पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार