पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महिलाओं की चोटी काटने वाले चोटी कटवा का आतंक छाया हुआ है. इस दौरान यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी सुलखान सिंह आज फतेहपुर पहुंचे. जहाँ उन्होंने चोटी काटने के प्रकरण को महज एक अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले ऐसे लोगो को चिंहित किया जा रहा है.
अफवाह फ़ैलाने वालों पर हो रही है कड़ी कारवाई-
- यूपी के फ़तेहपुर जनपद पहुंचे डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा की चोटी काटने का प्रकरण महज अफवाह है.
- उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों को चिंहित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : वीडियो: बाथरूम में काटे जा रहे मरीजों के पर्चे!
- इस दौरान उन्होंने इस मामल में सतर्क रहने के आदेश भी दिया.
- उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में एक युवक की गिरफ्तारी की जा चुकी है .
- साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही हो रही है.
महिलाओं के अपराधों में आई कमी-
- डीजीपी सुलखन सिंह ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है.
- उन्होंने बताया कि महिलाओं के अपराधों में कमी आई है.
- डीजीपी ने ये भी कहा की प्रदेश की पुलिस पूरी तरह से हर मामले में निपटने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें :पकड़ा गया चोटी कटवा!
- उन्होंने ने कहा की हाईटेक हो रही है यूपी पुलिस.
- बता दें कि लखनऊ से अपने गृह जनपद बांदा जा रहे थे डीजीपी सुलखान सिंह.
- इस दौरान फतेहपुर जिले के पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ नरेंद्र सिंह गौतम के आवास में थोड़ी देर के लिए रुके डीजीपी.
ये भी पढ़ें :CM योगी के नाम से अफसरों को फोन करने वाले 3 ठग गिरफ्तार!