DGP सुलखान सिंह (sulkhan singh) ने अलीगढ़ में आज कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा में भी आज उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की है. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान सूबे में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.
अलीगढ़: यूपी में बढ़ते क्राइम पर @dgpup ने कहा, क्राइम को कोई कंट्रोल नहीं कर सकता, क्राइम होता रहा है और होता रहेगा! @CMOfficeUP @Uppolice pic.twitter.com/LNK0hHa8OE
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 16, 2017
क्राइम होता रहा है और आगे भी होता रहेगा:
- उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर डीजीपी सुलखान सिंह ने अजीबोगरीब बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि सूबे में क्राइम होता रहा है और होता रहेगा।
- अगर कोई ये समझे कि समाज में क्राइम ख़त्म हो जायेगा तो ये सम्भव नहीं है.
- उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा को लेकर जवाबदेह है.
- पुलिस ये सुनिश्चित करेगी कि क्राइम हो तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाये।उन्होंने कहा कि पुलिस में सुधार जारी है.
- जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है.
- पुलिस पहले से बेहतर काम कर रही है.
- डीजीपी ने कहा कि महिलाएं पहले से सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं.
- उन्होंने कहा कि बुलंदशहर-जेवर मामले में पुलिस जल्दी ही खुलासे करेगी।
- पुलिस लोगों को आश्वस्त करना चाहती है कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है.
- प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखना पुलिस का काम है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें