उत्तर प्रदेश के मथुरा में कुछ दिन पहले दो सर्राफा व्यवसायियों की हत्या कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान आज आगरा में फिर एक सर्राफा व्यवसायी दिनेश अग्रवाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर लाखों रुपयों की लूट के मामला प्रकाश में आया है.
सर्राफा व्यवसायी पर फायरिंग और लूट के मामले में DGP पहुंचे आगरा-
- आगरा में सर्राफा व्यवसायी दिनेश अग्रवाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर लाखों रुपयों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
- इस मामले में यूपी पुलिस के मुखिया DGP सुलखान सिंह मथुरा से आगरा पहुचे.
- गौरतलब हो की डीजीपी सुलखान सिंह बुधवार को मथुरा पहुंचे थे.
- जहाँ उन्होंने मृतक सर्राफा व्यवसायियों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना.
- इस दौरान उन्होंने मथुरा में कानून व्यवस्था का जायजा भी लिया.
- उसके बाद डीजीपी सुलखान सिंह देर रात आगरा पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने रात्रि विश्राम किया.
- इस दौरान गुरुवार सुबह डीजीपी से मिलने आगरा के तमाम जनप्रतिनिधि सर्किट हाउस पहुंच गए.
- इसके बाद आगरा के तमाम व्यापारी प्रतिष्ठित वर्ग के लोगों ने भी डीजीपी सुलखान सिंह से मुलाकात की.
- जिसमे उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाए जाने तथा अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाए जाने की मांग की.
- बता दें की डीजीपी सुलखान सिंह अब से कुछ ही देर बाद ज़ोन भर के पुलिस कप्तानों के साथ कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक करेंगे.
- साथ ही इस समीक्षा बैठक के बाद वो एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे.
- जिसमे वो प्रेस के सामने इन सारे मामलों को रखेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें