आदर्श ग्राम योजना में धर्मेंद्र कश्यप ने एक और गांव गोद लिया
- केंद्र सरकार की सांसद आदर्श ग्राम योजना में आंवला के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने एक और गांव बसावनपुर को गोद ले लिया है।
- हालांकि पिछले साल उन्होंने ओंधी गांव को गोद लिया था।
- उस गांव के विकास को न तो केंद्र सरकार से कोई फंड मिला और न ही विकास के कोई काम कराए गए।
- यहां तक कि सांसद ने अपनी निधि से भी उस गांव में कोई काम नहीं कराया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक सांसद को अपने लोकसभा क्षेत्र में हर साल कम से कम अति पिछड़े गांव को गोद लेकर उसे आदर्श बनाने के निर्देश दे रखे हैं।
- इसके तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में धर्मेंद्र कश्यप ने ओंधी गांव को गोद लिया था।
- प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव की बदहाली का सर्वे कर विकास के प्लान भी बनाए।
- इन योजनाओं को शासन को भी भेजा गया लेकिन विकास के नाम पर गांव में कुछ नहीं हो पाया।
- इधर, वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने फरीदपुर ब्लाक के बसावनपुर गांव को आदर्श सांसद योजना में विकसित करने के लिए चुना है।
- सांसद की ओर से इस गांव को आदर्श बनाने के संकल्प के साथ इस गांव के विकास के लिए प्रस्ताव ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) को भेजे गए हैं।
- लगभग चार हजार की आबादी वाले बसावनपुर गांव का मजरा मकैनिया कश्यप बहुल है।
- पंचायत में कश्यप और ठाकुर आबादी बराबर है।
- फरीदपुर से 14 किलोमीटर दूर इस गांव को जाने वाली सड़क जर्जर है।
- प्रधान बालकृष्ण कश्यप का कहना है कि मजरा मकैनिया में अधिकांश परिवार गरीब हैं।
- इनमें अधिकांश मजदूरी करते हैं।
- हां हमने बसावनपुर को आदर्श बनाने के लिए सांसद योजना में प्रस्ताव भेजा है।
- पिछले साल गोद लिए गांव ओंधी में काम नहीं हो पाया।
- इसकी डिटेल मैं बाद में बताऊंगा। धर्मेंद्र कश्यप, सांसद आंवला
- सांसद के आदर्श गांव का प्रस्ताव अभी मिला नहीं है- शिव सहाय अवस्थी, सीडीओ
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]