केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर और अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी के जायस में आज राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान का लोकार्पण किया। वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में बने पेट्रोलियम संस्थान को लेकर सियासत तेज हो गयी है। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को पत्र लिखकर राहुल गांधी पहले ही इस योजना को यूपीए सरकार का हिस्सा बता चुके हैं। इसके बाद राहुल ने लोकार्पण कार्यक्रम में धर्मेन्द्र प्रधान के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया। स्थानीय सांसद होने के कारण उन्हें यह निमंत्रण भेजा गया था।

  • इस दौरान धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा की जायस उत्तर प्रदेश की ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करेगा।
  • उन्होने कहा कि जायस हमासी पहली प्राथमिकता है और इसे आगे बढ़ाने की हमारी योजना है।
  • केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यहां पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगवाऊंगा और राहुल के हाथ से ही मुर्ति का लोकार्पण करवाऊंगा।
  • धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि मै एक दिन और अमेठी में आऊंगा और यही पर रात बिताऊंगा।
  • प्रधान ने कहा कि मैं राहुल के साथ ही अमेठी में रात बिताऊंगा।
  • उन्होंने कहा कि आजादी के बाद एक गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं है।
  • शुद्ध पानी न मिलने से गरीबों की आंखों में आंसू हैं।
  • केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इससे अमेठी में प्लेसमेंट के लिए कई कंपनियां आएंगी।
  • उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम कंपनी में सरकारी और गैरसरकारी प्लेसमेंट होगा।

स्मृति ने की IGNOU सेंटर खोलने की मांगः

  • केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी ने यहां कहा कि अमेठी में मुझे दीदी कहकर बुलाते हैं।
  • अमेठी में अंधेरा नहीं यहां साक्षात प्रकाश जी मौजूद।
  • उन्‍होंने प्रकाश जावड़ेकर से निवेदन करते हुआ कहा कि IGNOU सेंटर जायस में भी खोला जाए।
  • साथ ही कहा कि स्किल मंत्रालय बनाने वाले पहले पीएम मोदी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें