सुबह ही धावकों का उत्साह और जोश सातवें आसमान पर नजर आ रहा था. मौका था प्रयागराज में आयोजित होने वाली इन्दिरा मैराथन का जो आज सुबह साढ़े छह बजे शहर के ऐतिहासिक स्थल आनंद भवन से शुरू हुई, जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।
34 वी अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन की दौड़ में इस बार वी एस धोनी पुणे प्रथम स्थान पर रहे। यशपाल सिंह आर्मी जवान द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर करन सिंह किरकी रहे।वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर पिछले साल की विजेता ज्योति शंकर राव गावते प्रथम और पश्चिम बंगाल की श्यामली सिंह द्वितीय स्थान पर और तीसरे स्थान पर वाराणसी की रानी यादव रही।

dhoni wins indira marathon men's
dhoni wins indira marathon men’s

34वीं इंदिरा मैराथन दौड़ में पुरूष विजेता

पुरुष

प्रथम – बी एस धोनी – पुणे आर्मी

दूसरे – रसपाल सिंह -पुणे आर्मी

तीसरे – करान सिंह – आर्मी कीर्कि

महिला

34वीं इंदिरा मैराथन दौड़ महिला वर्ग विजेता

प्रथम – ज्योति शंकर रॉव गवते  महाराष्ट्र

द्वितीय – श्यामली सिंह वेस्ट बंगाल

तृतीय – रानी यादव वाराणसी समय

34वी अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन  में कुल 742 धावक धाविकाये शामिल हुये । जिसमे 684 पुरुष और 58 महिला खिलाड़ी है। मैराथन में क्रासकंट्री के लिये 4917 धावकों ने हिस्सा लिया है। मैराथन कि कुल दूरी 42.195 किलोमीटर थी । जिसे धावकों को दो घण्टे में पूरा करनी है। क्रॉस कंट्री और मैराथन दोनों मिला के पांच हज़ार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।पूरे रास्ते धावकों का उत्साहवर्धन लोग कर रहे थे.

रिपोर्ट : शशांक मिश्रा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”यूपी की ताजा ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें