शाहजहांपुर के एक गाँव में 3 बच्चों की मौत हो जाने से मातम का माहोल छाया है । तालाब से मिट्टी खोदने गए थे बच्चे तथा जमीन धसने से बच्चे उसमे दब गए । ग्रामीणों ने मदद के लिए पुलिस को कई बार डायल 100 पर कॉल की परन्तु उनकी कोई भी कॉल उठाई नही गई ।यही नही ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के लिए 108 नंबर कॉल किया परन्तु काफी कॉल कने के बाद कल उठाई गई । कॉल उठाने के 2 घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस ।
क्या था मामला ?
- शाहजहांपुर में निगोही के मधवा मई गांव की है घटना ।
- दशहरा की तैयारी के लिए गाँव के 4 बच्चे तालाब के पास मिटटी लेने गए ।
- जहाँ मिटटी धंस जाने से बच्चे उस में दब गए ।
ये भी पढ़ें:प्रतिभा गौतम की ‘मोहब्बत ने ही उसे पहुँचाया मौत तक’?
- अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टर ने 3 बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी।
- तथा घायल बच्चे का इलाज किया जा रहा है ।
इस घटना के बाद पुलिस और 108 की लापरवाही सामने आई है
- इस हादसे पर ग्रामीणों ने एक हैरान करने वाली बात का खुलासा किया ।
- ग्रामीणों ने बताया की उन्होंने पुलिस को डायल 100 पर काफी देर तक कॉल की थी ।
- लेकिन काफी देर तक काल करने के बाद भी पुलिस ने उनकी कॉल नही उठाई ।
- ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को भी काफी देर तक कॉल की तब जा कर उनकी उठाई गई ।
ये भी पढ़ें :हमारी खबर पर एसएसपी शलभ माथुर ने लगायी मुहर!
- 108 पर बात हो जाने के बाद ग्रामीणों ने सोचा कि 15 से 20 मिनट में एंबुलेंस गांव पहुच जाएगी।
- लेकिन एम्बुलेंस समय पर गाँव नहीं पहुंची ।
- 2 घंटे बाद जब एम्बुलेंस गाँव पहुंची तब उसका वहां कोई काम नही बचा था ।
- ग्रामीणों ने बाईक वालों की मदद से बच्चों को करीब के निजी अस्पताल पहुँचाया ।
- जहाँ डॉक्टरों ने 3 बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें