[nextpage title=”dial 100″ ]
उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार में अखिलेश ने कई ड्रीम प्रोजेक्ट को शुरू किया था। इनमें लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, गोमती रिवरफ्रंट से लेकर डायल 100 (dial 100) आदि शामिल था। इन सभी का तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने चुनाव आने से पहले ही उद्घाटन कर दिया था। अब अखिलेश के एक ड्रीम प्रोजेक्ट को एक और राज्य की सरकार इसे शुरू करने जा रही है।
[/nextpage]
[nextpage title=”dial 1002″ ]
हरियाणा में शुरू होगा डायल 100 :
- समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व सीएम अखिलेश के कई ड्रीम प्रोजेक्ट्स शुरू किये गए थे।
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, क्रिकेट स्टेडियम, रिवरफ्रंट जैसी कई अन्य योजनायें शामिल थी।
- इनमें कई प्रोजेक्ट्स का तो अखिलेश ने काम पूरा न होने के बावजूद उद्घाटन कर दिया था।
- बिना काम पूरा हुए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया था।
- मगर अखिलेश सरकार की डायल 100 योजना अब अपने आप में एक इतिहास बना चुकी है।
- देश ही नहीं, विदेशों में भी डायल 100 को कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें, पूर्व सीएम अखिलेश के ‘सपने’ पर लगी एक और चोट
- अब हरियाणा की बीजेपी सरकार भी इससे प्रभावित होकर ‘हरियाणा 100’ शुरु करने जा रही है।
- इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर 15 अगस्त 2018 से करेंगे।
- हरियाण में शुरू होने वाकी योजना ‘हरियाणा 100’ का मुख्यालय पंचकूला में होगा।
- इसके लिए बकायदा अलग इमारत बनाई जायेगी जिसमें 100 कॉल सेंटर कर्मचारी हमेशा रहेंगे।
- साथ ही विशेष रूप से तैयार कराये गए 600 चार पहिया वाहन भी हमेशा तैयार मिलेंगे।
- प्रोजेक्ट की शुरुआत से घटनास्थल पर पुलिस मात्र 15-20 मिनट में पहुँच जायेगी।
- आगामी 15 अक्टूबर को ‘हरियाणा 100’ के भवन का शिलान्यास किया जाएगा।
- सीएम खट्टर का मानना है कि ‘हरियाणा 100’ के आने से लोगों में पुलिस के लिए विश्वास बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें, परिवारवाद के सवाल पर राहुल ने अखिलेश का दिया उदाहरण
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें