नवाबों के शहर लखनऊ में आकर अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो जरा सावधान हो जाइये। यहां ज्यादा मशहूर होटल या रेस्टोरेंट में कहीं आप को चिकेन की जगह मरा और बीमार कुत्ते का मांस तो कहीं लजीज विरयानी में चिकेन या मटन की जगह मरी छिपकली खाने को मिलेगी। जी हाँ ये हम नहीं बल्कि चौक इलाके में स्थित एक नॉनवेज होटल में ऐसी घटना प्रकाश में आई है। हालांकि जब होटल में ग्राहकों ने हंगामा काटा और इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद होटल मालिक मामले को रफा-दफा करने में जुटा रहा।
जानकारी के मुताबिक, ताजा मामला पुराने शहर लखनऊ के टुडियागंज स्थित होटल लजीज अल दरबार होटल का है। यहाँ सोमवार की शाम कुछ दोस्त बिरयानी खाने के लिए होटल में गए हुए थे। जब ग्राहकों ने बिरयानी का ऑर्डर दिया तो उनकी प्लेट में बिरयानी में मरी हुई छिपकली परोसी गई। चम्मच में मरी बिरयानी देख ग्राहकों के होश उड़ गए। ग्राहकों ने इसको लेकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख होटल मालिक मौके पर पहुंचा। वह पूरे मामले को रफा दफा करने पर लगा रहा। बता दें कि राजधानी के कई होटलों में इससे पहले भी खाने में मरी छिपकली निकल चुकी है। लेकिन खाद्य एवं रसद विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ये होटल अभी भी धड़ल्ले से चल रहे हैं। इन होटलों पर जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।