[nextpage title=”text” ]
यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही पुलिस की वेबसाईट पर दर्ज अपराधों की बात करें तो चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। पूरी यूपी तो दूर अगर बात केवल लखनऊ जिले की ही कर लें तो आप यह आंकड़ें देखकर चौंक जायेंगे।
अगले पेज पर देखिये चौंकाने वाले आंकड़े:
[/nextpage]
[nextpage title=”text” ]
14 दिन में 423 केस दर्ज
- अगर बात भाजपा की सरकार बनने के एक सप्ताह पहले और एक सप्ताह बाद की करें तो पुलिस रिकॉर्ड में यह आंकड़े सरकार बनने से पहले यूपी भर में 301 केस दर्ज जबकि सरकार बनने के एक सप्ताह बाद 122 केस दर्ज होने का है।
- यूपी भर में 5 से 12 मार्च 2017 तक यूपी भर में कुल 301 आपराधिक मुकदमें दर्ज हुए।
- जबकि 13 से 20 मार्च 2017 तक यूपी भर में 122 आपराधिक मुकदमें दर्ज हुए।
यह हैं यूपी पुलिस के आंकड़ें
- भाजपा सरकार से पहले 7 दिनों में इस जोन में 0 हत्या, 0 हत्या के प्रयास, 0 दहेज हत्या, 0 बलात्कार, 0 दंगे, 0 अपहरण, 0 डकैती, 0 लूट, 0 चेन लूट, 0 सेंधमारी, 1 चोरी, 0 वाहन चोरी, 0 महिला अपराध, 0 बाल अपराध, 0 सड़क हादसे हुए इनमें कुल मिलकर केवल एक अपराध दर्ज है।
- जबकि पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के एक सप्ताह बाद लखनऊ जोन में 0 हत्या, 0 हत्या के प्रयास, 0 दहेज हत्या, 1 बलात्कार, 0 दंगे, 0 अपहरण, 0 डकैती, 0 लूट, 0 चेन लूट, 0 सेंधमारी, 0 चोरी, 0 वाहन चोरी, 0 महिला अपराध, 0 बाल अपराध, 0 सड़क हादसे हुए इनमें कुल मिलकर एक अपराध दर्ज किया गया।
- कुल मिलाकर पुलिस के मुताबिक लखनऊ जोन भर के 11 जिलों में 14 दिन में महज केवल एक चोरी और एक बलात्कार हुआ।
अगले पेज पर देखिये राजधानी के हैरान करने वाले आंकड़े:
[/nextpage]
[nextpage title=”text” ]
केवल लखनऊ जिले में हुए अपराध (5 मार्च 2017)
- चौक इलाके में सर्राफ की दुकान में करोड़ों रुपये की डकैती की सनसनी खेज वारदात हुई।
- हसनगंज इलाके में बदमाशों ने अधिवक्ता तारिक अली के घर में आग लगा दी।
- इंदिरानगर इलाके में डॉ दीपक की पत्नी रंजना के गले से बदमाशों ने चेन लूट ली।
6 मार्च 2017
- सरोजनीनगर इलाके में किसान महेश यादव के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 13 हजार रूपये व करीब 80 हजार रूपयेे कीमत के गहने चोरी कर लिए।
- लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलानुशासक की गाड़ी पर पथराव कर मुंह पर कपड़ा बांधे लड़कों ने विवि के गार्डों की जमकर पिटाई की।
- राजधानी के आशियाना थानाक्षेत्र में पड़ोसी ने मासूम से दुष्कर्म किया।
- राजधानी के इंदिरा नगर इलाके में जमीनी विवाद के चलते साढ़े तीन दर्जन अधिवक्ताओं ने घर में घुसकर महिला और उसकी बहन को पीटा।
7 मार्च 2017
- राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के मरूई गांव में अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर हजारों रुपए की नगदी व लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिए।
- राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के उद्वतखेड़ा निवासी अवधराम (30) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी इससे उनकी मौत हो गई।
- राजधानी के गोसाईगंज के सरई गोदौली गांव के पास नहर में एक युवती का शव हत्या करके फेंक दिया गया।
8 मार्च 2017
- राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव फांसी पर लटका मिला, घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया।
9 मार्च 2017
- नगराम इलाके के सिंघई का पुरवा गांव में बुधवार रात बेखौफ चोर एक के बाद एक लगातार तीन घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने चांदी के कीमती जेवरात पार कर ले गये।
- चिनहट इलाके में विवाहिता ने 20 वर्षीय जूली ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
- कृष्णानगर थाना क्षेत्र में दबंग युवकों ने एक शिक्षक के बेटे पर हमला बोल दिया। दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया और मौके से भाग निकले।
- कृष्णानगर थाना क्षेत्र इलाके में एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गयी।
10 मार्च 2017
- गाजीपुर इलाके में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए वहां से हजारों की नगदी समेत लाखों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया।
11 मार्च 2017
- काकोरी इलाके में विवाहिता 32 वर्षीय गुड़िया ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।
- मलिहाबाद इलाके में 46 वर्षीय भाई उदय शंकर का शव प्लास्टिक की रस्सी से लटकता मिला।
- कृष्णानगर थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त दरोगा गिरजा प्रसाद शर्मा की पत्नी अवधेश कुमारी की लुटेरे चेन लूटकर भाग गए।
12 मार्च 2017
- माल इलाके में अपनी बहन की ससुराल से घर लौटते समय तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार सोहनलाल (30) को रौंद दिया।
- हजरतगंज इलाके में खड़ी रोडवेज की बस (यूपी 85 एए 9518) मथुरा डि़पों से चोर बैट्री चोरी कर ले गए।
- अजीत सिंह ने अमीनाबाद निवासी शानू थापा को चाकू मारकर घायल कर दिया।
13 मार्च 2017
- राजधानी के बंथरा इलाके में होलिका दहन में शामिल होने गए विकलांग दलित युवक गौरव रावत (20) की प्रेम प्रसंग के चलते गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई।
14 मार्च 2017
- राजधानी के काकोरी में मोहम्मद मुनीर (22) और गोसाईगंज में राज अवस्थी (22) को बेकाबू अज्ञात वाहन ने मौत की नींद सुला दिया।
- राजधानी के कृष्णानगर इलाके में होली के हुड़दंग के दौरान एक राजमिस्त्री सुरेन्द्र सिंह (22) की हत्या से हडकंप मच गया।
- निगोहां इलाके में नारायण खेड़ा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक दुर्गेश का शव रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में मिला
- सरोजनीनगर के बिजनौर-बंथरा मार्ग स्थित साक्षरता निकेतन फार्म हाउस की बाउण्ड्री के किनारे एक अज्ञात युवक (22) का शव नाले में औधें मुंह पड़ा मिला।
- निगोहां के मीरानपुर गांव में निकल रहे होली के जुलुस के दौरान गांव के पास दो समुदायों में कहासुनी के बाद जमकर हुई मारपीट में दर्जनों लोग घायल हुए।
- पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली गांव में होली के त्योहार पर पिता और पुत्र के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंचे सिपाही पर उग्र बेटे ने हमला बोल दिया।
15 मार्च 2017
- राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने कृष्ण कुमार गुप्ता के मकान का ताला तोड़कर लाखों के कीमती जेवर व नगदी उड़ा दी।
16 मार्च 2017
- राजधानी के बीकेटी इलाके में टीचर सुंदर सिंह (65) की हत्या फावड़े से वार करके उसके नौकर ने ही कर दी और शव को चारपाई पर ढककर वहां भाग निकला।
- आशियाना इलाके में रायबरेली के बछरावां में एक सरकारी विद्यालय में तैनात शिक्षक की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने 42 हजार रुपये पार कर दिए।
- मड़ियांव इलाके में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुमन यादव की सरकारी गाड़ी ने साइकिल सवार सुरेन्द्र मौर्या (32) शिक्षक को रौंद दिया।
- चिनहट इलाके में दबंग मामूली सी बात पर सैन्यकर्मी अनुरूद्व कुमार गुप्ता के परिजनों को बेरहमी से पीट दिया।
17 मार्च 2017
- चिनहट में कलयुगी पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी से रात भर रेप किया।
- राजधानी के माड़ियांव इलाके के प्रीतिनगर में रहने वाली एक विवाहिता ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली।
- सआदतगंज में विवाहिता ने तो पारा में देव नारायण वर्मा (48) का शव फंदे से लटका मिला।
18 मार्च 2017
- आशियाना इलाके में एक महिला की बदमाशों ने चेन लूट ली और फरार हो गए।
- हसनगंज इलाके में दो पक्षों में मारपीट हो गई पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को काबू में किया।
19 मार्च 2017
- मड़ियांव इलाके में बाइक सवार रामस्वारूप (45) को पीछे से तेज तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया।
- बंथरा इलाके में मामूली बात को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए, इसमें कई लोग घायल हो गए।
- सरोजनी नगर थानाक्षेत्र स्थित मन्दिर आने-जाने वाले रास्ते में जबरन गेट लगाने के दौरान दो पक्षों में विवाद होने के बाद हुए पथराव में कई लोग घायल हो गए।
- गोसाईंगंज इलाके में चोरो ने बंद पड़े मकान की छत के रास्ते दिलीप गुप्ता के कमरे में घुस कर 15 हजार नगद सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया।
20 मार्च 2017
- राजधानी के मड़ियांव इलाके में एक बेकाबू कार कंटेनर में पीछे से घुस गई। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की मौत हो गई।
- आशियाना थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए विवाद पर नाराज साथियों ने घर में घुसकर साथी युवक को जमकर पीटा।
- कृष्णानगर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी अपने मामा के घर से सामान लेने निकली और वापस नहीं लौटी।
- मोहनलालगंज के बनी मार्ग पर स्थित डेहवा गांव के पास ट्रेलर व ट्रक की आमने-सामने हुयी जबरदस्त टक्कर में क्लीनर की मौत हो गई।
नोट: अब इन आंकड़ों को देखकर तो लोगों का यही कहना होगा कि यूपी पुलिस द्वारा दिखाए जा रहे आंकडे वाकई झूठे हैं।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'मर्डर'
#Accident
#attempt to rape
#balatkar
#Bulglary
#Chen loot
#crime
#crime against chidren
#Crime Against Women
#Crime News
#crime statistics in up
#Dial 100
#dowry death
#Hindi News
#Javeed Ahamad
#Kidnapping
#Lucknow Crime News in Hindi
#Lucknow Police
#Lucknow Zone
#murder
#rape
#rape of teenager teenager rape DGP
#Riots
#Robbery
#sexual abuse
#Statistics
#theft
#UP 100
#UP crime 2016
#UP Crime डीजीपी
#UP Police
#Uttar Pradesh Police
#vehicle theft
#Violence
#Watch Video
#अपराध समाचार
#उत्तर प्रदेश क्राइम
#उत्तर प्रदेश पुलिस
#किशोरी से बलात्कार
#किशोरी से रेप
#गैंगरेप
#चेन लूट
#चोरी
#जावीद अहमद
#डकैती
#डायल-100
#दुष्कर्म
#बलात्कार
#यूपी पुलिस
#यूपी-100
#रेप
#लखनऊ क्राइम
#लखनऊ पुलिस
#लूट
#शव मिला
#हत्या
#हिन्दी में लखनऊ अपराध समाचार
#हिन्दी समाचार
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.