Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फैजाबाद: बरेली डीआईजी पीएसी कार्यालय हुआ शिफ्ट, ADG ने किया उद्घाटन

dig-pac-office-bareilly shifted ADG-inaugurated-in-police-line

फैजाबाद और अयोध्या व आसपास के जिलों की संवेदनशीलता को देखते हुए डीआईजी पीएसी कार्यालय बरेली को फैजाबाद शिफ्ट कर दिया गया। आज इस नए कार्यालय का एडीजी पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा ने उद्घाटन किया। फैजाबाद के इस कार्यालय से बाराबंकी, गोरखपुर आजमगढ़ व गोंडा जिलों के पीएसी बटालियन का सुपरविजन होगा। यही नहीं  बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी सुपरविजन इसी कार्यालय से होगा।

17 पीएसी बटालियन का सुपरविजन होगा:

अयोध्या- फैजाबाद और उसके आसपास के संवेदनशील जिलों को देखते हुए एडीजी पीएसी ने शासन से मांग की थी कि बरेली कार्यालय को फैजाबाद शिफ्ट कर लिया जाए. जिसके बाद शासन ने इस मांग को पूरा करते हुए कार्यालय को शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी.

आज इसी कड़ी में फैजाबाद पुलिस लाइन में डीआईजी पीएसी कार्यालय का उद्घाटन कर दिया गया। उद्घाटन करने पहुंचे एडीजी पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि 17 पीएसी बटालियन का सुपरविजन इसी कार्यालय से होगा.

बाराबंकी, गोरखपुर, आजमगढ़ और गोंडा जिलों की देखरेख:

इनमे बाराबंकी, गोरखपुर, आजमगढ़ और गोंडा जिलों की बटालियन का सुपरविजन किया जायेगा। इतना ही नहीं फैजाबाद में जो आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं, उनका भी इसी कार्यालय से सुपरविजन किया जाएगा।

इस मौके पर आईजी पीएसी सतीश गणेश, डीआईजी पीएसी प्रवीण कुमार और पीएसी के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यालय के उद्घाटन के दौरान फैजाबाद के एसएसपी डॉ मनोज कुमार भी मौजूद रहे।

आगरा: आँखों की रौशनी वापस पाने के लिए सीएम योगी से मदद की आस

ललितपुर: पैसा वसूली के लिए दबंगों ने किसान को बंधक बनाकर की पिटाई

Live: PM मोदी का भय दिखाकर मुसलमानों को भड़काया जा रहा-CM योगी

Related posts

अमेठी में दो दिवसीय दौरे पर चार व पांच जनवरी को पहुंचेंगे सांसद राहुल गांधी

UPORG DESK 1
6 years ago

अपना दल के संस्थापक की 69वीं जयंती समारोह में CM योगी पहुंचे

Shivani Awasthi
7 years ago

मैंने निर्देश दिए है कि किसी भी स्तर पर कर्मचारी और अधिकारी को प्रताड़ित न किया जाए-सीएम योगी आदित्यनाथ

Desk
6 years ago
Exit mobile version