पुलिस की दिशा और दशा सुधारने का बीड़ा कानपुर डीआईजी सोनिया सिंह ने उठाया उठाया है. सोनिया सिंह ने पहले इन्हे दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया है. वहीँ अब सोनिया सिंह ने जनता दरबार लगाने का फैसला किया है. अब सोनिया सिंह जनता की शिकायतें सुनकर उन्हें दूर करने के लिए खुद पहल करेंगी.
लापरवाही के आरोप में डायल 100 कर्मी को किया था सस्पेंड:
- उन्होंने टेस्ट कॉल के जरिये डायल 100 को चेक किया.
- रिस्पॉन्स टाइम में देरी करने पर डायल 100 के एक होमगार्ड सहित 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेन्ड कर दिया.
- DIG ने कहा कि टेस्ट कॉल करने का क्रम लगातार जारी रहेगा.
- जब तक पुलिसकर्मियों के आचरण में सुधार नहीं हो जाता, तबतक ये चलेगा.
- उत्तर प्रदेश की डायल 100 के रिस्पॉन्स टाइम 10 मिनट होने का दावा किया जाता है.
- काफी समय से डीआईजी कानपुर को सूचना के बाद देर से पहुँचने की शिकायत मिल रही थी.
- DIG सोनिया सिंह ने खुद वादी बनकर डायल 100 की दो टीमों को फोन किया.
- एक टीम का रिस्पॉन्स टाइम 45 मिनट रहा.
- जबकि दूसरी टीम ने मामले को आपस में ही समझौता करने की बात कही.
- इसके बाद DIG ने थाना बाबूपुरवा के 4 सिपाही को सस्पेंड कर दिया.
- थाना सचेण्डी के 3 सिपाही जिसमें एक होमगार्ड को भी सस्पेंड कर दिया.
- डीआईजी ने सभी डायल 100 टीमों को चेतावनी दी कि रिस्पॉन्स टाइम और आचरण को सुधारें.
- उन्होंने कहा कि टेस्ट कॉल का क्रम जारी रहेगा.