उत्तर प्रदेश के नोयडा जिले में डीआईजी ने रिश्वतखोरी के आरोप में 13 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

  • डीआईजी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
  • हालांकि डीआईजी की इस कार्रवाई के बाद सिपाही अपने बचाव में सफाई देते नजर आये।

डीआईजी ने किया बड़ा फेरबदल

  • पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डीआईजी रेंज मेरठ एस इमैनुउल ने ठेकेदारों से रिश्वत लेकर क्षेत्र में गलत काम कराने के आरोप में करीब 14 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
  • इसके अलावा करीब तीन दर्जन पुलिसकर्मियों को शहर से ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफर किया गया है।
  • इतना ही नहीं करीब 30 पुलिसकर्मियों को डीआईजी ने लाईन हाजिर भी किया है।
  • हालांकि कुल कितने पुलिसकर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है इसका तो पता लिस्ट जारी होने के बाद ही पता चल पायेगा।
  • लेकिन डीआईजी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

धन उगाही की मिल रहीं थीं शिकायतें

  • सूत्रों के मुताबिक इन सभी पुलिसकर्मियों के अवैध वसूली, खिलाफ उगाही सहित कई शिकायतें आला अधिकारियों को मिली थीं।
  • निलंबित किए गए सभी सिपाही लंबे समय से यहां जमे हुए हैं।
  • उच्च अधिकारी पहले शायद इन शिकायतों को हल्के में ले रहे थे।
  • लेकिन राज्य की सरकार बदलते ही सख्ती को देखते हुए इन पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें