उत्तर प्रदेश के नोयडा जिले में डीआईजी ने रिश्वतखोरी के आरोप में 13 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
- डीआईजी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- हालांकि डीआईजी की इस कार्रवाई के बाद सिपाही अपने बचाव में सफाई देते नजर आये।
DIG suspends 13 constables deployed at Noida's Sector-20 Police Station after complaints that they took bribes.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 22, 2017
डीआईजी ने किया बड़ा फेरबदल
- पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डीआईजी रेंज मेरठ एस इमैनुउल ने ठेकेदारों से रिश्वत लेकर क्षेत्र में गलत काम कराने के आरोप में करीब 14 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
- इसके अलावा करीब तीन दर्जन पुलिसकर्मियों को शहर से ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफर किया गया है।
- इतना ही नहीं करीब 30 पुलिसकर्मियों को डीआईजी ने लाईन हाजिर भी किया है।
- हालांकि कुल कितने पुलिसकर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है इसका तो पता लिस्ट जारी होने के बाद ही पता चल पायेगा।
- लेकिन डीआईजी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
धन उगाही की मिल रहीं थीं शिकायतें
- सूत्रों के मुताबिक इन सभी पुलिसकर्मियों के अवैध वसूली, खिलाफ उगाही सहित कई शिकायतें आला अधिकारियों को मिली थीं।
- निलंबित किए गए सभी सिपाही लंबे समय से यहां जमे हुए हैं।
- उच्च अधिकारी पहले शायद इन शिकायतों को हल्के में ले रहे थे।
- लेकिन राज्य की सरकार बदलते ही सख्ती को देखते हुए इन पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई।