सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई गई, ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं – आशुतोष शुक्ल
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अचलगंज में डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दी गई।इस मशीन के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को समय से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी,मरीजों को एक्सरे के लिए शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन करते हुए भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सपना है कि प्रदेश की ग्रामीण आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले।इसी के तहत सीएचसी अचलगंज में बत्तीस लाख रुपए की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई गई है ताकि लोगों को इसके लिए उन्नाव जिला अस्पताल न जाना पड़े।
सीएचसी प्रभारी डॉ मनीष बाजपेयी ने बताया कि अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन लगने से मरीजों को एक्सरे के लिए उन्नाव जाने की आवश्यकता नहीं होगी।इसका बहुत बड़ा फायदा गर्भवती महिलाओं सहित अन्य रोगियों को मिलेगा।हम लगातार मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास करते हैं।लेकिन संसाधनों की कमी से कभी कभी दिक्कतें आती है।
जिस तरह से आधुनिक सुविधाओं के साथ सीएचसी को आगे बढ़ाया जा रहा है उम्मीद है कि लोगों को इलाज के लिए शहर नही जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,विक्की साहू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
डॉ मनीष श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Report:- Sumit