सपा ने शुरू की 2019 की तैयारी :
आगामी लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय होने के बाद भी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आगामी चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। सपा मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई तक दौड़ लगा रहे हैं। अखिलेश के ताबड़तोड़ रैली करने से साफ़ है कि वे अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गये हैं। अखिलेश के लगातार रैलियाँ करने के बाद उनके उनके करीबी नेता भी सक्रिय हो गये हैं और उनमें से एक बड़े नेता ने सीतापुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आवेदन भी किया है। इस आवेदन के सामने आने के बाद नयी चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं।
दिग्विजय सिंह ने किया आवेदन :
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीतापुर सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश के करीबी छात्र नेता दिग्विजय सिंह देव ने सपा से टिकट लेने के लिए आवेदन किया है। उनके आवेदन की खबर सामने आने के बाद स्थानीय सपाई लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। दिग्विजय समर्थकों ने भी इस चुनाव की तैयारी करना शुरू कर दिया है। दिग्विजय के अलावा भी कई अन्य सपा नेताओं ने इसके लिये आवेदन किया है। अब देखना है कि सपा संगठन किस नेता को सीतापुर से प्रत्याशी बनाता है।