Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीतापुर से सपा के दिग्गज नेता ने किया टिकट के लिए आवेदन

sp candidate

2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां समाजवादी पार्टी ने करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश खुद इस चुनाव में कन्नौज से उतरने जा रहे हैं। मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा एक अन्य फतेहपुर सीट पर सपा ने लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है। इस बीच उत्तर प्रदेश की सीतापुर सीट से सपा के बड़े और अखिलेश के सबसे कद्दावर नेता ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है जिसके बाद नयी चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

सपा ने शुरू की 2019 की तैयारी :

आगामी लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय होने के बाद भी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आगामी चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। सपा मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई तक दौड़ लगा रहे हैं। अखिलेश के ताबड़तोड़ रैली करने से साफ़ है कि वे अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गये हैं। अखिलेश के लगातार रैलियाँ करने के बाद उनके उनके करीबी नेता भी सक्रिय हो गये हैं और उनमें से एक बड़े नेता ने सीतापुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आवेदन भी किया है। इस आवेदन के सामने आने के बाद नयी चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं।

 

sp candidate

 

दिग्विजय सिंह ने किया आवेदन :

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीतापुर सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश के करीबी छात्र नेता दिग्विजय सिंह देव ने सपा से टिकट लेने के लिए आवेदन किया है। उनके आवेदन की खबर सामने आने के बाद स्थानीय सपाई लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। दिग्विजय समर्थकों ने भी इस चुनाव की तैयारी करना शुरू कर दिया है। दिग्विजय के अलावा भी कई अन्य सपा नेताओं ने इसके लिये आवेदन किया है। अब देखना है कि सपा संगठन किस नेता को सीतापुर से प्रत्याशी बनाता है।

 

ये भी पढ़ें : लखनऊ में सपा नगर कार्यकारिणी में जुड़ेंगे 14 नए चेहरे

Related posts

Lucknow bids goddess Durga adiue with ‘Sindoor khela’

Minni Dixit
7 years ago

राज्यपाल से मिलने पहुँचे सपा नेता अहमद हसन और कहा….

Shashank
7 years ago

उन्नाव-आबकारी विभाग ने 75 लीटर देशी शराब बरामद की

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version