कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्र अध्यक्ष अमित शाह पर वार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी अनेक अपराध में शामिल है। देश में किसानों में बढ़ रहे असंतोष का मुख्य कारण दिग्विजय सिंह ने बीजेपी द्वारा लाई गई नोटबंदी को बताया।
किसानों में बढ़ रहे असंतोष का कारण नोटबंदी-
- दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में किसानों में बढ़ रहा असंतोष का मुख्य कारण है किसानों को फसल का उचित पैसा न मिल पाना है।
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद किसानों की हालत और भी खराब हुई है।
- आगे उन्होंने कहा कि नोटबंदी से किसान और व्यापारी के व्यापार पर भी असर पड़ा है।
- बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सरकार दूसरे वादों की तरह किसानों से किये गए वादों से भी मुकर गए।
योग दिवस पर भी बोले दिग्विजय सिंह-
- योग दिवस के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ग्रुप में योग करवाना ठीक नहीं है।
- उन्होंने कहा कि हर किसी को अलग-अलग बीमारी होती है और उसके लिए योगासन भी अलग-अलग होते है।
- 21 जून को होने वाले योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह मेगा इवेंट सिर्फ प्रचार प्रसार और लोगों का ध्यान बांटने के लिए।
मोदी और शाह की जोड़ी अपराध में शामिल-
- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जोड़ी अनेक अपराध में शामिल है।
- इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने GST को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।
- साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी पूरी तरह से असफल रही।
- योगी सरकार पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में भी कानून व्यवस्था जिस तरह से बिगड़ रही है इससे लोगो मे असंतोष बढ़ता जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें