[nextpage title=”Dimple Campaign” ]
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कन्नौज से सपा सांसद डिंपल यादव जल्द ही चुनाव प्रचार में उतारने वाली हैं, पार्टी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक़ डिंपल यादव पहले चरण के लिए 3 दिन लगातार चुनाव प्रचार करेंगी.
जानिये क्या होगा कार्यक्रम अगले पेज पर:
[/nextpage]
[nextpage title=”Dimple Campaign2″ ]
डिंपल यादव का चुनावी कार्यक्रम
- 8 फ़रवरी को छिबरामऊ, तिरवा और कन्नौज.
- 9 फ़रवरी को कानपुर के सूलाबाद, महाराजपुर, उन्नाव.
- 10 फ़रवरी को हरदोई के बालामऊ, गोपामऊ, शाहाबाद.
पहले चरण का चुनाव ख़त्म होते ही प्रियंका भी करेंगी प्रचार
- सूत्रों की मानें तो राय-बरेली व आसपास के जिलों से प्रियंका भी चुनाव प्रचार में उतर सकती है.
- डिम्पल-प्रियंका व अदिति-अपर्णा की जोड़ी चुनाव प्रचार करती दिख सकती है.
- पहले चरण के बाद नेताजी भी अपना रूख साफ़ कर सकते हैं.
- गौरतलब है कि लगातार यू-टर्न लेने की वजह से मुलायम सिंह यादव के रूख पर असमजंस की स्थिति है.
गौरतलब है कि डिंपल यादव के यादव जया प्रदा भी इन सभाओं में दिखाई देंगी. डिंपल यादव चुनाव अभियान की शुरुआत करने के साथ अपने संसदीय क्षेत्र में जाएँगी. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के इस गठबंधन में यूपी में दोनों दल चुनाव लड़ रहे हैं. सात चरण में होने वाले चुनाव का पहला चरण 11 फ़रवरी से प्रारंभ हो रहा है.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें