Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

केंद्र सरकार के बजट में महिलाओं और बच्चों के लिए कुछ भी नहीं- डिम्पल यादव!

dimpal

देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा आम बजट पेश करने के कुछ समय बाद ही, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “इस बार के बजट में महिलाओं और बच्चों के लिए कुछ भी नही हैं।“ उन्होंने बजट पर अपनी राय देते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश की आबादी को देखते हुए बजट में जो प्रावधान होने चाहिए थे, वह नही किये गये। उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए डिम्पल यादव ने यह भी कहा कि, इस बजट में महिलाओं और बच्चों के लिए कोई योजना नही बनायी गई। उनके अनुसार केंद्र सरकार महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए अपने वित्तीय बजट में बहुत कुछ कर सकती थी जो कि नही किया गया।

उन्होंने बजट पेश होने के कुछ ही समय बाद ही, पार्लियामेंट के बाहर मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश की आबादी को देखते हुए वित्तमंत्री ने बजट में ऐसा कुछ भी नही किया जो यहां रहने वाली महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधार सकें, जो प्रावधान होने चाहिए थे वह नही किये गये। इसके अलावा बजट बच्चों के लिए भी कुछ भी नहीं किया गया।

सपा सांसद डिम्पल यादव ने महिला सशक्तिकरण के बहाने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की और बजट को लेकर अपनी निराशा जतायी। आने वाले समय में सपा सरकार के अन्य सांसद भी बजट के बहाने मोदी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगें।

Related posts

पुलिस लाइन सभागार में हुईं मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी

Desk
2 years ago

मोटर सायकिल रैली निकालकर मुख्यमंत्री को सौपेंगे ज्ञापन

kumar Rahul
7 years ago

इग्जाम के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे की जगह बैठकर दे रहा था परीक्षा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने चेकिंग के दौरान की कार्यवाही, परीक्षा केंद डिबार करने की संतुति, देशराज सिंह शिक्षण संस्थान महाविद्यालय मंझनपुर जुवरा में हो रही है, ITI की परीक्षा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version