[nextpage title=”dimple” ]

सपा के दंगल में अब मुकाबला आर-पार का होता दिखाई दे रहा है. अखिलेश यादव और शिवपाल से शुरू हुआ मुकाबला कहीं ना कहीं अखिलेश बनाम मुलायम होता दिख रहा है. ऐसी मुश्किल लड़ाई में डिम्पल यादव की स्थिति बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. लेकिन उन्होंने अखिलेश का कदम-कदम पर साथ दिया है.

आइये, जानते हैं डिंपल ने इस इस लड़ाई में क्या भूमिका निभाई है.

[/nextpage]

[nextpage title=”dimple” ]

गौरतलब है कि सपा में जो महासंग्राम है वो अब सीधे तौर पर अखिलेश यादव के वर्चस्व से जोड़कर देखा जा रहा है. इस कठिन परिस्थिति में अखिलेश के कंधे से कन्धा मिलकर चलने का काम डिम्पल ने किया है.

एक अच्छी पत्नी के रूप में हमेशा साथ रही हैं डिंपल:

  • इस लड़ाई में अखिलेश यादव के खान-पान से लेकर फिटनेस तक का खयाल डिंपल ने रखा है.
  • टाइम पर भोजन के अलावा अखिलेश को जिम भेजने तक का खयाल रखा है.
  • एक बेहतर पत्नी होने के साथ डिंपल ने एक माँ का फर्ज भी बखूबी निभाया है.
  • अपने बच्चों की देखभाल करने में भी डिंपल ने कोई लापरवाही नहीं की है.
  • पार्टी स्तर पर भी लगातार डिंपल ने कार्यकर्ताओं से अपील की है.
  • डिम्पल ने कहा है कि अखिलेश के समर्थन में आयें और उनके हाथों को मजबूत करें.
  • पर्दे के पीछे रखकर अखिलेश के हर फैसले में डिम्पल ने साथ दिया है.

सभी का सम्मान बरकरार रहे, ऐसा चाहती हैं डिंपल:

  • जनेश्वर मिश्र पार्क में अधिवेशन के दौरान वो मंच पर नहीं आयीं थी.
  • लेकिन बावजूद इसके अखिलेश के फैसले से पूरी तरह वाकिफ थीं और साथ भी.
  • पति का साथ देने के अलावा उन्होंने के एक बात पूरी तरह सुनिश्चित करने की कोशिश की है.
  • उन्होंने कहा है कि चाहे परिस्थिति कैसी भी हो शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव का अपमान न हो.
  • महिला सुरक्षा के मुद्दे पर डिम्पल का योगदान अहम रहा है.
  • वुमन हेल्पलाइन से लेकर वृद्धा पेंशन तक के योजनाओं को अमली जामा पहनाने में डिम्पल का योगदान रहा है.
  • एक आम महिला की तरह डिंपल को भी फ़िल्में देखना पसंद है.
  • नयी किताबों को पढ़ने का शौक रखने वाली डिंपल अक्सर खाली समय में किताबें पढ़ती हैं.
  • सांसद होने के साथ ही डिंपल एक अच्छी पत्नी साबित हुई हैं.
  • परिवार में मुलायम सिंह यादव के प्रति उनके मन में काफी सम्मान है.
  • अन्य बड़े सदस्यों के साथ भी वो बहुत तहजीब से पेश आती हैं.
  • एक सफल पुरुष के पीछे नारी का होना कितना महत्व रखता है ये बात डिंपल ने बखूबी साबित की है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें